सीबीएसईके 12वीं और दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित, सृष्टि और नैतिक सबसे आगे
अब तक मीडिया रिपोर्टों के अनुसार सीबीएसई 12वीं के परिणाम में दिल्ली पब्लिक स्कूल की सृष्टि गुप्ता 99.4% अंकों के साथ शीर्ष पर है। 98.8% अंकों के साथ दूसरे नंबर पर जीडी गोयनका की वार्या मल्होत्रा, दिल्ली पब्लिक स्कूल के विनायक अग्रवाल, सुमित राहुल मेमोरियल स्कूल के सोहम अग्रवाल और शगुन जादौन हैं।
सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा में जिले के 160 स्कूलों के कुल 14635 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। इनमें 5941 छात्राएं और 8694 छात्र हैं। 4976 छात्राएं पास हुईं, जबकि छात्रों की संख्या 6421 रही। कुल 11397 विद्यार्थी पास हुए हैं। 77.87 पासिंग परसेंटेज रहा है।
जिले में 154 स्कूलों के 17358 छात्र-छात्राओं ने दसवीं की परीक्षा दी थी। दोपहर में जारी हुआ रिजल्ट देर शाम तक अनेक छात्र और स्कूल नहीं देख पाए। सर्वर डाउन से काफी दिक्कत आ रही थी। अब तक जानकारी के अनुसार श्री राम सेंटेनियल स्कूल के नैतिक अग्रवाल को 99.2 प्रतिशत अंक के साथ शीर्ष पर माना जा रहा है।
जॉन मिल्टन पब्लिक स्कूल के ललित त्यागी 98.4 प्रतिशत अंक के साथ अपने स्कूल में शीर्ष पर रहे। प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल की अर्शिया मखीजा को 97.4 प्रतिशत अंक मिले। हेरिटेज पब्लिक स्कूल की जाह्नवी कुशवाह को 97.2% अंक मिले। ऑल सेंट्स स्कूल के सत्यम सिंह को 97% अंक मिले हैं। जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल में रुशिल राय को 96.6% अंक मिले।हिलमैन पब्लिक स्कूल के शिवम शर्मा को 96.4% मिले हैं।
___________________________________
Post a Comment
0 Comments