Agra News: खबरें आगरा की....

फाउंड्री उद्यमियों ने मंडलायुक्त को बताई परेशानी 
आगरा, 01 मई। फाउंड्री नगर उद्योग संघ का प्रतिनिधिमंडल विधायक धर्मपाल सिंह के नेतृत्व में मंडलायुक्त शैलेन्द्र कुमार सिंह से मिला और यूपीसीडा द्वारा भेजे जा रहे नोटिसों पर आपत्ति जताते हुए अपना पक्ष रखा। मंडलायुक्त ने अति शीघ्र समाधान निकालने आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में फाउंड्री नगर उद्योग संघ के अध्यक्ष अतुल गुप्ता, अमर मित्तल, सुनील सिंघल, हर्ष गोयल आदि शामिल थे।
_______________________________________
हथियारों की तस्करी में चार अभियुक्त गिरफ्तार
आगरा, 01 मई। थाना सदर पुलिस, सर्विलांस व एसओजी टीम ने चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इनमें सार्वजनिक जगह पर फायरिंग करने वाला एक अभियुक्त और अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले तीन अभियुक्त शामिल हैं।
डीसीपी सोनम कुमार ने मीडिया को बताया कि पुलिस ने अवैध हथियारों की तस्करी में लिप्त अभियुक्तों से चार अवैध तमंचा, एक पिस्टल, 9 कारतूस किये बरामद किए। ये सभी लंबे समय से अवैध हथियारों की तस्करी कर रहे थे। इस कार्रवाई को एसीपी विनायक भोंसले व सुकन्या शर्मा के नेतृत्व में अंजाम दिया गया। टीम में इंस्पेक्टर वीरेश पाल गिरी, सर्विलांस प्रभारी अंकुर मलिक और एसओजी प्रभारी सुनीत शर्मा व अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।
________________________________________
ताजमहल की पांच किमी परिधि में कोई भी पेड़ नहीं काटा जाएगा
आगरा, 01 मई। सुप्रीम कोर्ट ने ताज ट्रिपेजियम जोन में पेड़ों के कटान पर लागू रोक को कड़ा बनाने को गुरुवार को सख्त आदेश किया। 
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट ने आदेश किया कि ताजमहल की पांच किमी की परिधि में किसी तरह का कोई भी पेड़ नहीं काटा जाएगा। पेड़ों की छंटाई भी नहीं हो सकेगी। विश्व धरोहर स्थल आगरा किला और फतेहपुर सीकरी में प्रतिबंध कड़े बनाने को सेंट्रल एम्पावर्ड कमेटी से रिपोर्ट मांगी गई है। अधिवक्ता केसी जैन की एग्रो फारेस्ट्री को अनुमति देने वाली याचिका को खारिज कर दिया गया है। गधापाड़ा मालगोदाम में पेड़ काटने के मामले में रेलवे की तरफ से कोई उपस्थित नहीं हुआ। इसमें सुनवाई की अगली तिथि नियत की गई है।
________________________________________
एमपीएस स्कूल में विद्यारंभ संस्कार का आयोजन
आगरा, 01 मई। डॉ. एमपीएस वर्ल्ड स्कूल में नवप्रवेशी विद्यार्थियों के लिए पारंपरिक वैदिक रीति-रिवाजों के साथ विद्यारंभ संस्कार का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चारण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुई। विद्वान पंडितों द्वारा हवन-पूजन सम्पन्न कराया गया, जिसमें बच्चों से स्वास्तिक बनवाकर उनके जीवन में शुभारंभ की कामना की गई। स्वागत गीत एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम को अनूठा बना दिया। विद्यालय की ओर से बच्चों को उपहार भी भेंट किए गए। विद्यालय के अध्यक्ष ए. के. सिंह, प्रधानाचार्या राखी जैन ने विद्यार्थियों को आशीष दिया।
________________________________________
चंबल सफारी को प्रोत्साहन दिये जाने की मांग 
आगरा, 01 मई। नेशनल चैम्बर ने प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह को पत्र लिखकर चंबल सफारी को व्यवस्थित और सरकारी स्तर पर प्रोत्साहन दिये जाने की मांग की है। पत्र में कहा गया है कि चंबल सफारी, जैतपुर के निकट नदगंवा, आगरा को शीघ्र संचालित करने, इसे सुसज्जित करने, तथा इसके माध्यम से पर्यटन और राजस्व वृद्धि होगी। 
यह जानकारी गुरुवार को चैंबर की बैठक में दी गई। बैठक में अध्यक्ष संजय गोयल एवं पूर्व अध्यक्ष एवं जनसंपर्क समन्वय कोर्डिनेटर प्रकोष्ठ के चेयरमैन मनीष अग्रवाल, उपाध्यक्ष द्वय संजय कुमार गोयल, विवेक जैन, कोषाध्यक्ष संजय अग्रवाल, अम्बा प्रसाद गर्ग, संजय अरोरा उपस्थित थे।
________________________________________
सूरदास की जयंती पर रसरंग का आयोजन 
आगरा, 01 मई। महाकवि सूरदास की जयंती पर रसरंग के तत्वावधान में सूर संध्या का आयोजन मिनी लैंड स्कूल बाग मुजफ्फर खां में किया गया। कार्यक्रम में मोहन सिंह, लवेश अग्रवाल, राजेंद्र मिलन, दुर्ग विजय सिंह दीप, रमा वर्मा, डॉ सुषमा सिंह, हरीश भदोरिया, असीम आनंद, चंद्रशेखर शर्मा, इंदल सिंह इंदु, हरीश अग्रवाल, ब्रजेश आदि ने भी रचनाओं का पाठ किया। सुशील सरित द्वारा लिखित महाकवि सूरदास पुस्तक का लोकार्पण भी किया गया।
________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments