24 और 25 मई को जीआईसी ग्राउंड में लगेगा आईपीएल फैन पार्क

आगरा, 23 मई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा आईपीएल फैन पार्क 24 और 25 मई को जीआईसी ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा। शनिवार को शाम साढ़े छह बजे से और रविवार को शाम चार बजे से यह फैन पार्क क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुलेगा।
इस फैन पार्क में आईपीएल में चल रहे मैचों का बड़ी स्क्रीन पर सीधा प्रसारण किया जाएगा, साथ ही फेस पेंटिंग, चीयरिंग, मस्ती और फैन्स के लिए मजेदार स्टंट्स भी होंगे। एंट्री फ्री है। मौके पर म्यूज़िक, मर्चेंडाइज, फूड स्टॉल्स, और आधिकारिक आईपीएल स्पॉन्सर्स की एक्टिविटीज़ भी होंगी।
बीसीसीआई के प्रतिनिधि सिद्धेश्वर कुमार, जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सुनील जोशन और पूरन डावर ने शुक्रवार को संजय प्लेस स्थित एक होटल में यह जानकारी पत्रकारों को दी। उन्होंने बताया कि फैन पार्क का उद्देश्य है कि हर क्रिकेट प्रेमी को ऐसा महसूस हो कि वे स्टेडियम में ही बैठकर अपनी पसंदीदा टीम को चीयर कर रहे हों।
उन्होंने कहा कि फैन पार्क में मौजूद लोगों की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जाएगी और आईपीएल के सीधे प्रसारण में शामिल कर उसकी झलकियां दिखाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से न केवल शहर के क्रिकेट प्रेमियों को खुशी मिलती है बल्कि युवाओं में खेल भावना को भी बढ़ावा मिलता है। प्रेस वार्ता के दौरान राजेश सहगल और सर्वेश भटनागर भी मौजूद रहे।
________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments