शहर के विकास को 2175 करोड़ का बजट स्वीकृत, 197 करोड़, 53 लाख के जलकल के बजट को भी हरी झंडी, टोरंट पावर पर बकाया 333 करोड़ को लेकर लंबी बहस, दस मई से शुरू होगी सफाईकर्मियों की भर्ती
आगरा, 02 मई। महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाहा की अध्यक्षता में शुक्रवार को नगर निगम के सदन में हुए बजट अधिवेशन में निगम का आम बजट सर्वसम्मति से पास हो गया। साल 2025-26 के लिए 2175 करोड़ 95 लाख का बजट रखा गया जो साल 2024-25 से 433 करोड़, 40 लाख रुपये अधिक है। इसी प्रकार से 197 करोड़, 53 लाख रुपये के जलकल के बजट को भी बैठक के दौरान हरी झंडी दे दी गई। ये पिछली साल 2024-25 के तुलना में 11 करोड़, 85 लाख रुपये अधिक है। वर्तमान बजट में संपत्ति कर को 125 करोड़ से बढ़ाकर 150 करोड़ कर दिया गया जबकि टोरंट पावर पर चले आ रहे बकाया 333 करोड़ के टैक्स को 31 मार्च, 25 तक ब्याज लगाकर वसूलने का निर्णय लिया गया।
सदन के सदस्यों के अनुरोध पर विज्ञापन शुल्क को नौ से बढ़ाकर दस करोड़ रुपये कर दिया गया है। सड़क अनुरक्षण मरम्मत मद में निगम निधि से 20 करोड़ रुपये बढ़ाते हुए 50 से 70 करोड़ रुपये कर दिया गया। बजट अधिवेशन के प्रारंभ में सभासदों द्वारा रखे गये एक देश एक चुनाव के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित कर केंद्र सरकार के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजने का निर्णय लिया गया।
बजट अधिवेशन के दौरान सबसे लंबी बहस टोरंट पावर पर चल आ रहे करोड़ों रुपये के बकाये को लेकर चली। सदन के सदस्यों का कहना था कि टोरंट जहां पैसा जमा करने पर आम नागरिकों की बिजली काटने में जरा भी देर नहीं लगाता वहीं नगर उससे करोड़ों रुपये की वसूली नहीं कर पा रहा है। रोड कटिंग के नाम पर इस कंपनी के द्वारा मनमानी की जा रही है। इस पर नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने बताया कि टोरंट से वसूली के लिए लगातार शासन से पत्राचार किया जा रहा है।
सफाई कर्मियों की नियुक्ति को लेकर पार्षदों द्वारा किये गये सवाल का जवाब देते हुए नगरायुक्त ने बताया कि सफाई कर्मियों की भर्ती प्रक्रिया 10 मई से प्रारंभ की जाएगी। भर्ती में पारदर्शिता का पूरा ध्यान रखा जाएगा। सदन के सदस्यों के वैंडिंग जोन में बनाई गयीं दुकानों को शीघ्रातिशीघ्र आवंटन करने के प्रश्न के जवाब में नगरायुक्त ने कहा कि जल्द ही लॉटरी प्रक्रिया से दुकानों का आवंटन कराया जाएगा। इस दौरान विकास कार्यों के लिए हर सदस्य का कोटा निर्धारित करने और कूड़ा कलेक्शन के लिए लागू किये गये यूजर चार्ज में धांधली रोकने के लिए सर्तकता बरतने की आवश्यकता पर भी बल दिया गया।
को चालू करने को दिया प्रस्ताव
छावनी क्षेत्र से विधायक डा जी एस धर्मेश ने भी बजट अधिवेशन में आमंत्रित सदस्य के रूप में भाग लिया। उन्होंने इस दौरान जहां घरों के आगे रैंप बनाकर किये गये अतिक्रमण पर कार्रवाई करने को कहा तो वहीं मेयर हेमलता दिवाकर को एक प्रस्ताव देकर ताजगंज में नगर निगम द्वारा बंद की गई डिस्पेंसरी को चालू करने की आवश्यकता पर बल दिया। उनका कहना था कि ताजगंज के चौक काजियान कटरा जोगीदास के पास नगर की डिस्पेंसरी सालों से संचालित हो रही थी। इसमें पैरा मेडिकल स्टाफ और चिकित्सक नियमित रूप से कार्य कर रहा था। तमाम क्षेत्रीय लोग यहां पर इलाज के लिए आते थे परंतु नगर निगम प्रशासन ने इसकी जर्जर हालत को देखते हुए जीर्णोद्धार के लिए बंद कर दिया है। इससे यहां की जनता को घरों से दस से पन्द्रह किलोमीटर दूर एस एन मेडिकल कालेज या जिला अस्पताल जाना पड़ रहा है। अतः इसका जल्द से जल्द पुनरुद्धार कराया जाए। जिससे जनता को इसका लाभ मिल सके।
सदन का संचालन अपर नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार तिवारी ने किया। इस दौरान अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद यादव, मुख्य लेखाधिकारी ब्रजेश सिंह, सदन के मेंबर और नगर निगम के अधिकारी भी मौजूद रहे।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments