"हमलावर बाहर घूम रहे और मुझे सीएम के इशारे पर घर में कैद किया जा रहा," पुलिस पर भड़के रामजीलाल सुमन

आगरा, 02 मई। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सदस्य रामजीलाल सुमन ने शुक्रवार को यहां कहा कि पुलिस ने प्रदेश के मुख्यमंत्री के इशारे पर उन्हें घर में कैद कर दिया है। सुमन ने यह आरोप उन्हें अलीगढ़ दौरे पर जाने से रोके जाने पर लगाया।
पुलिस ने सपा सांसद सुमन को नोटिस सौंपा और कहा, "हमारे पास इनपुट है कि आपकी सुरक्षा को खतरा है। इसलिए हम हम आपको आगे नहीं जाने दे सकते।" रामजीलाल ने कहा, "आप मेरी सुरक्षा की चिंता न करें, मुझे भगवान के भरोसे छोड़ दें।" सुमन ने आपत्ति जताते हुए कहा कि यदि पुलिस के पास इनपुट है तो हमलावरों को गिरफ्तार किया जाए। उन्होंने कहा कि हमलावर तो खुले आम घूम रहे हैं और मुझे घर में कैद किया जा रहा है।
सुमन का घर हरीपर्वत थाने से पांच सौ मीटर दूर है। इस पूरे रास्ते को पुलिस, पीएसी और रैपिड एक्शन फोर्स ने घेरे में ले रखा है। पुलिस सपा सांसद के घर आने-जाने वालों का रिकार्ड दर्ज कर रही है।
बता दें कि सपा सांसद रामजीलाल सुमन विगत 27 अप्रैल को 20 गाड़ियों के काफिले के साथ आगरा से बुलंदशहर जा रहे थे। अलीगढ़ के खेरेश्वर चौराहे पर क्षत्रिय समाज के कुछ युवाओं ने उनके काफिले पर टायर फेंके थे और पत्थरबाजी की थी। हमले की जिम्मेदारी करणी सेना ने ली थी। सुमन द्वारा पिछले माह राज्यसभा में राणा सांगा को लेकर दिए विवादित बयान से करणी सेना में भारी नाराजगी है।
इस बीच अलीगढ़ में एक दलित युवक की पिटाई का मामला सामने आने पर शुक्रवार को सांसद सुमन एक बार फिर अलीगढ़ जाने के लिए संजय प्लेस स्थित एचआईजी फ्लैट्स अपने घर से निकले, तभी उन्हें रोकने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंच गया। सुमन को एचआईजी फ्लैट्स से बाहर नहीं निकलने दिया गया। इस पर सुमन वहीं धरने पर बैठ गए। उनके समर्थक भी वहां पहुंच गए। सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने कहा कि वे अलीगढ़ जाकर रहेंगे, इसके बाद पुलिस अलर्ट हो गई। कई बैरियर लगा दिए गए।
______________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments