अचानक जिलाधिकारी को अपने बीच देख चौंक गए गणपति अपार्टमेंट और कालोनी के लोग!

आगरा, 08 नवम्बर। उत्तर विधानसभा में स्थित गणपति अपार्टमेंट्स व कॉलोनी के लोग शनिवार को उस समय चौंक गए जब जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी अचानक उनके बीच पहुंच गए। डीएम ने मतदाताओं से संवाद किया और विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR)  अभियान की जानकारी ली। 
निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) कार्य जारी है। अभियान का उद्देश्य एक शुद्ध और अद्यतन (अपडेटेड) मतदाता सूची तैयार करना है। अभियान के तहत बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) घर-घर जाकर मतदाता सूची का सत्यापन कर रहे हैं।
जिलाधिकारी ने स्वयं विधानसभा आगरा उत्तर के बूथ संख्या 207 व 208 के मतदाताओं के बीच पहुंचकर बीएलओ के साथ स्थानीय निवासियों से बातचीत की। उन्होंने बीएलओ द्वारा किए जा रहे कार्यों का जायजा लिया और उनकी प्रगति के बारे में जानकारी ली।
जिलाधिकारी ने मतदाताओं से सीधे संपर्क कर बीएलओ द्वारा जुटाई जा रही महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में जाना। 
जिलाधिकारी ने बीएलओ अंकुश गौतम व नजमा बेगम से बातचीत कर एसआईआर सर्वे की प्रगति जानी तथा मैपिंग कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, यह एसआईआर सर्वे 4 नवंबर को शुरू हुआ और 4 दिसंबर तक चलेगा।
जिलाधिकारी ने बताया कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के दृष्टिगत जनपद में डिस्ट्रिक्ट कान्टेक्ट सेण्टर (डीसीसी) की स्थापना की जा चुकी है। सेंटर पर लैण्ड लाइन नम्बर 0562-2250170 क्रियाशील है, जिसको टोल-फ्री नम्बर-1950 कार्यालय मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ०प्र० लखनऊ द्वारा कराया गया है।
______________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments