विधायक विजय शिवहरे ने किया सुभाष पार्क का निरीक्षण, एडीए उपाध्यक्ष भी साथ रहीं
आगरा, 02 मई। विधान परिषद सदस्य एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री विजय शिवहरे ने शुक्रवार को एम. जी. रोड स्थित सुभाष पार्क का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान आगरा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष एम. अरुनमोझी भी साथ थीं।
उन्होंने पार्क में किए गए सौंदर्यीकरण कार्यों, हरियाली, जल संरचनाओं, आधुनिक प्रकाश व्यवस्था, बच्चों के खेल क्षेत्र, बैठने की सुविधाओं एवं ओपन जिम जैसी नागरिक सुविधाओं का अवलोकन किया।
शिवहरे ने इस दौरान उपस्थित अधिकारियों से कहा कि पार्क की नियमित साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था और देखरेख में लापरवाही न बरती जाए। राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन मिलकर शहर को स्वच्छ, हरित और विकसित बनाने के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं। पार्क के मुख्य गेट को आदर्श गेट बनाया जाए और टिकट की व्यवस्था को उचित और कम रेट में रखा जाए। उन्होंने नागरिकों से भी अपील की कि वे इस स्थल की गरिमा बनाए रखें और स्वच्छता में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि यह पार्क शहर को एक नया स्वरूप देने में सफल रहा है।
गौरतलब है कि पार्क की दयनीय स्थिति थी। विधायक विजय शिवहरे के प्रयासों द्वारा ही यह पार्क हाल ही में आगरा विकास प्राधिकरण द्वारा पुनर्विकसित कर शहरवासियों को समर्पित किया गया है।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments