आगरा के चार स्थानों पर इलेक्ट्रिक सायरन, 15 स्थानों पर हैंड सायरन, स्मार्ट सिटी पब्लिक एड्रेस सिस्टम से 41 पॉइंट्स पर एयर रैड वार्निंग के सायरन बजाए गए || अन्य क्षेत्रों में सायरन और ब्लैक आउट को लेकर रही भारी उत्सुकता
आगरा, 07 मई। जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी के निर्देशन में बुधवार रात्रि 08 बजे से 08:15 ऑपरेशन अभ्यास के अंतर्गत एयर रैड वार्निंग सिस्टम की एक्सरसाइज सफलतापूर्वक संपन्न की गई। शहर के चिह्नित चार स्थानों पर इलेक्ट्रिक सायरन, 15 स्थानों पर नागरिक सुरक्षा के वार्डेन द्वारा हैंड सायरन बजाकर तथा स्मार्ट सिटी के पब्लिक एड्रेस सिस्टम से 41 पॉइंट्स व विभिन्न चौराहों पर एयर रैड वार्निंग के सायरन बजाए गए।
रात्रि के आठ बजते ही एयर रैड वार्निंग सिस्टम द्वारा उतार-चढ़ाव की ध्वनि युक्त प्रथम सायरन बजाया गया जो हवाई हमले का रैड सिग्नल को इंगित करने वाला था, अर्थात हवाई हमला की परिस्थिति उत्पन्न हो गई है, उक्त अवधि में 02 से 03 मिनट रैड सिग्नल बजते ही शहर के आमजनों ने स्वेच्छा से अपने आसपास, घरों, प्रतिष्ठानों, संस्थानों के विभिन्न प्रकाशकीय स्रोत बंद कर ब्लैक आउट में पूर्ण सहयोग दिया।
पंद्रह मिनट की अवधि के बाद कंट्रोल रूम सहित सभी चिह्नित स्थानों से दूसरा सायरन, एक जैसी लंबी आवाज का बजाया गया, जो ग्रीन सिग्नल का संकेत था अर्थात अब खतरा नहीं है और पूर्व की भांति सामान्य स्थिति बहाल हो गई है। शहर के नागरिकों, आमजन द्वारा अपनी लाइट व प्रकाशकीय उपकरण पूर्ववत कर लिया गया।
एयर रैड वार्निंग एक्सरसाइज हेतु स्मार्ट सिटी के पब्लिक एड्रेस सिस्टम का भी आमजन में जागरूकता हेतु उपयोग किया गया, पब्लिक एड्रेस सिस्टम के बने 41 पॉइंट्स व विभिन्न चौराहों पर एयर रैड वार्निंग के सायरन बजाए गए तथा उक्त सिस्टम द्वारा आमजन से अपने सभी प्रकाशकीय यंत्र, उपकरण बंद रखने हेतु अपील भी की गई।
ब्लैक आउट के संचालन हेतु कलक्ट्रेट स्थित सिविल डिफेंस कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित कर एयर रैड वार्निंग को एकीकृत किया गया।
शहर के अन्य ऐसे क्षेत्रों जहां सायरन नहीं बजे, वाहन के निवासियों में ब्लैक आउट को लेकर भारी उत्सुकता रही। सोशल मीडिया पर अनेक लोगों ने शिकायत की कि वे इंतजार करते रह गए, न कोई सायरन बजा और न ही ब्लैक आउट हुआ। कुछ लोगों ने तो प्रशासनिक तैयारियों को विफल तक कह दिया। जबकि एक दिन पहले ही जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी ने स्पष्ट कर दिया था कि मॉकड्रिल और ब्लैक आउट का पूर्वाभ्यास चुनींदा क्षेत्रों में किया जाएगा।
_________________________________________
Post a Comment
0 Comments