सैंया के निकट कंटेनर ने ऑटो रिक्शा को रौंदा, महिला समेत दो की मौत, पांच घायल

आगरा, 29 अप्रैल। थाना सैंया क्षेत्र के अंतर्गत ग्वालियर हाईवे पर जौनई मोड़ के निकट सड़क दुर्घटना में महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 
बताया गया है कि कुछ लोग गमी में शामिल होकर ऑटो रिक्शा से घर वापस आ रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार कंटेनर ने टक्कर मार दी। ऑटो सवार सभी लोग खून से लथपथ हो गए।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने तत्काल ही घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा। इस दौरान हादसे में महिला सहित दो की मौत हो गई। मृतकों में दिलशेख पुत्र कलुआ निवासी राजाखेड़ा थाना राजाखेड़ा, राजस्थान और शरीफन पत्नी आसीन खान निवासी कस्बा सैया थाना सैंया शामिल हैं। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments