पुलिस ने जलती चिता से विवाहिता का शव निकाला, पोस्टमार्टम को भेजा, मायके वालों को बताए बिना की जा रही थी अंत्येष्टि
आगरा, 04 अप्रैल। थाना कागारौल पुलिस ने शुक्रवार की तड़के जलती चिता से एक विवाहिता का अधजला शव निकाल कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतका के मायके वालों ने दहेज के लिए प्रताड़ना का आरोप लगाया। पुलिस को देख विवाहिता के ससुराली मौके से भाग निकले।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, ग्राम पंचायत अकोला के मजरा नगला परमाल में गुरुवार की रात्रि एक विवाहिता की मौत हो गई। ससुरालीजन उसके शव को लेकर देर रात अंतिम संस्कार के लिए पहुंच गए और मायके वालों की गैरमौजूदगी में उसका अंतिम संस्कार करने लगे। सूचना मिलने पर थोड़ी देर बाद ही मायके वाले पुलिस को लेकर यहां पहुंच गए।
पुलिस को देख ससुराली वहां से भाग निकले। पुलिस ने जलती चिता से विवाहिता के शव को निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मृतका के पिता ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी ममतेश की शादी दिसंबर 2022 को नगला परमाल के रहने वाले चंद्रवीर चाहर उर्फ चंदू के साथ की थी। शादी के कुछ दिन बात से ही बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया गया। इसको लेकर कई बार पंचायत भी हुई लेकिन ससुराली लगातार दहेज के लिए बेटी को परेशान करते रहे। विवाहिता के पिता ने ससुरालियों पर उनकी बेटी की हत्या का आरोप लगाया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
________________________________________

Post a Comment
0 Comments