आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर टैंकर से रिस रहे तेल को बाल्टी-बोतलों में भर ले गए लोग, बस से टक्कर में हुआ था क्षतिग्रस्त, दो यात्री घायल
आगरा, 19 मार्च। लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बुधवार की सुबह तेल से भरे टैंकर और बस में टक्कर होने के बाद टैंकर से रिस रहे तेल को लूटने की क्षेत्रीय लोगों में लूट मच गई। दोनों वाहनों की टक्कर से बस में सवार दो यात्री घायल हो गए।
सुबह करीब साढ़े सात बजे लखनऊ की तरफ से एक बस सवारियां लेकर आगरा की ओर आ रही थी। थाना फतेहाबाद क्षेत्र के अंतर्गत आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बस आगे चल रहे रिफाइंड तेल से भरे टैंकर से टकरा गई। इससे बस में बैठी सवारियों में चीख पुकार मच गई. हादसे में दो सवारियां घायल हुईं।
बस की टक्कर से टैंकर का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें से तेल बहने लगा। इस पर बड़ी संख्या में ग्रामीण हाथों में बाल्टी, ड्रम और केन लेकर मौके पर पहुंच गए। इनमें बच्चे से लेकर बड़े तक शामिल थे। लोग बाल्टी, कैन, बोतल आदि लेकर पहुंच गए और तेल लूटकर ले जाने लगे। पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए ग्रामीणों को वहां से हटाया।
_____________________________________

Post a Comment
0 Comments