लॉरेंस यूनाइटेड को हराकर पॉल्स टाइटन भी फाइनल में || सेंट पीटर्स कॉलेज ओल्ड बॉयज एसोसिएशन का काजिको क्रिकेट टूर्नामेंट
आगरा, 08 मार्च। सेंट पीटर्स कॉलेज ओल्ड बॉयज एसोसिएशन द्वारा आयोजित सेंट जॉन्स कॉलेज के मैदान पर खेले जा रहे काजिको क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को लीजेंड वर्ग का दूसरा सेमी फाइनल मैच खेला गया, जिसमें पॉल्स टाइटन ने लॉरेंस यूनाइटेड को 5 रन से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया।
टूर्नामेंट के दोनों वर्गों के फाइनल मैच रविवार को खेले जाएँगे।
टॉस लॉरेंस यूनाइटेड ने जीता और पॉल्स टाइटन को बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया। टीम निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट खोकर मात्र 103 रन ही बना सकी।मुकेश आसवानी ने 18, शशांक जैन ने 13 और नरेंद्र रमानी ने 12 रन का योगदान दिया। अरुण लूथरा ने 3, सागर भटनागर और अमित शुक्ला ने 1-1 विकेट लिया।
जवाब में लॉरेंस यूनाइटेड की टीम पॉल्स टाइटन की गेंदबाजी के सामने ढेर हो गई और निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर केवल 98 रन ही बना सकी। पुनीत खंडेलवाल ने 3, नरेंद्र रमानी और मुकेश आसवानी ने 2-2 विकेट प्राप्त किये। पुनीत खंडेलवाल को मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार अजय सिंह और रवि वर्मा ने प्रदान किया।
इस अवसर पर भारत महाजन, डॉ. पराग गौतम, मंजुल गर्ग, हर्ष महाजन, डॉ. निशांत चौहान, डॉ. दिग्विजय सिंह डॉ. प्रदीप सिंह, संजय कालरा, अनमोल कोहली, अमित शुक्ला, हर्षवर्धन शर्मा आदि उपस्थित रहे। अंपायर शुभम सिंह व भुवनेश चौधरी रहे। स्कोरिंग रोहित सिंह ने और कमेंट्री नरेंद्र शर्मा ने की।
_________________________________________

Post a Comment
0 Comments