देवीभक्त लुटेरे, लूट का पहला हिस्सा चढ़ाते थे मंदिर में!
आगरा, 18 मार्च। थाना ताजगंज पुलिस ने रोहता के निकट से तीन ऐसे बदमाशों को गिरफ्तार किया जो लूट की रकम का एक हिस्सा मंदिर में चढ़ाते थे। तीनों ही बदमाशों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित था।
पुलिस के अनुसार, इन तीनों ने ही दिसंबर, 2023 में थाना डौकी के एक आढ़ती को बसई मंडी से सर्विस रोड पर जाते समय बाइक सवार तीन बदमाशों ने लूट लिया था। बदमाश 45 हजार रुपये नकदी और दस्तावेज लूट ले गए थे। सोमवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि तीन बदमाश ताजगंज क्षेत्र आ रहे हैं। पुलिस ने रोहता चौराहे से इनको पकड़ लिया। पकड़े गए तीनों बदमाशों के नाम मासूम, अभिषेक और सिंधपाल हैं और ये तीनों ही मध्य प्रदेश दतिया के रहने वाले हैं।
पूछताछ में इन्होंने बताया कि ये लोग मेलों में दुकान लगाते थे और इसी दौरान रेकी किया करते थे। लूट के बाद ये सबसे पहले दतिया में उनके गांव में स्थित माता के मंदिर में जाकर लूट का एक हिस्सा दानपात्र में चढ़ाते थे और बाद में रकम को बांट लेते थे। तीनों के खिलाफ करीब आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।
________________________________________

Post a Comment
0 Comments