डॉ. सीके गौतम आगरा कॉलेज के स्थायी प्राचार्य नियुक्त
आगरा, 20 मार्च। अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ. सीके गौतम को उत्तर प्रदेश उच्च शिक्षा सेवा चयन आयोग ने आगरा कॉलेज का स्थायी प्राचार्य नियुक्त कर दिया है। डॉ. अनुराग शुक्ल को प्राचार्य पद से बर्खास्त किए जाने के बाद से यह पद खाली था। डॉ. आरके श्रीवास्तव कार्यवाहक प्राचार्य के रूप में काम कर रहे थे।
डॉ. सीके गौतम की नियुक्ति का आदेश पत्र निदेशक उच्च शिक्षा के स्तर से जारी किया गया है। लगभग पांच वर्ष पहले, जब डॉ. अनुराग शुक्ल को आगरा कॉलेज के प्राचार्य पद पर नियुक्त किया गया था, तब डॉ. सीके गौतम ने भी आवेदन किया था, लेकिन उन्हें इंटरव्यू से वंचित कर दिया गया था। इसके बाद उन्होंने हाईकोर्ट की शरण ली। हाईकोर्ट के आदेश पर उनका इंटरव्यू तो हुआ, लेकिन आयोग ने रिजल्ट घोषित नहीं किया।
वर्ष 2023 में आयोग ने डॉ. सीके गौतम की एपीआई जांची, जो 550 पाई गई, जबकि प्राचार्य पद के लिए 400 एपीआई आवश्यक होती है। इसके बाद आयोग ने उनका रिजल्ट घोषित करते हुए उन्हें प्राचार्य पद के लिए योग्य माना। डॉ. अनुराग शुक्ल के पद से हटाए जाने के बाद डॉ. सीके गौतम का दावा मजबूत हो गया था।
इस घोषणा के बाद डॉ. सीके गौतम कॉलेज प्रबंध समिति के अध्यक्ष और मंडलायुक्त शैलेंद्र कुमार सिंह से मुलाकात करने पहुंचे।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments