सनसनीखेज: मानपाड़ा में कपड़ा कारोबारी के कर्मचारी से 15 लाख की लूट
आगरा, 19 मार्च। थाना कोतवाली के अंतर्गत भीड़भाड़ वाले मानपाड़ा मोहल्ले में बुधवार को एक कपड़ा व्यापारी के कर्मचारी से 15 लाख रुपये की नकदी लूट लिए जाने का समाचार है। कर्मचारी इस नकदी को बैंक में जमा कराने जा रहा था, रास्ते में उसे लूट लिया गया।
शहर के व्यस्त बाजारों में शुमार मानपाड़ा में दिनदहाड़े हुई वारदात से कारोबारियों में दहशत फैल गई। डीसीपी सिटी सोनम कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से लुटेरों की खोजनबीन में जुट गई है। पुलिस ने कपड़ा कारोबारी के कर्मचारी को अपनी हिरासत में ले लिया है। प्रथमदृष्टया पुलिस को उस पर भी शक है।
कपड़ा कारोबार का बड़ा केंद्र मुखर्जी मार्केट स्थित भागीरथ अग्रवाल फर्म का कर्मचारी दोपहर में हींग की मंडी स्थित एचडीएफसी बैंक में पंद्रह लाख रुपये की नकदी जमा कराने निकला था। यह कर्मचारी मुखर्जी मार्केट से निकलकर पैदल ही मानपाड़ा होते हुए हींग की मंडी की ओर जा रहा था। कर्मचारी का कहना है कि रास्ते में कुछ बदमाशों ने उसे घेर लिया और मारपीट कर नकदी लूट कर भाग निकले।
यह वारदात दोपहर दो- ढाई बजे के दौरान की बताई जा रही है। शीघ्र ही वारदात की खबर पूरे कपड़ा बाजार में फैल गई और व्यापारियों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही कपड़ा कारोबारी के कर्मचारी से भी पूछताछ शुरू कर दी। पुलिस को इस वारदात में कर्मचारी की मिलीभगत की आशंका है। पुलिस ने पूछताछ में उससे सवाल किया कि वह इतनी बड़ी रकम लेकर पैदल क्यों जा रहा था और उसने मानपाड़ा होकर जाने का रास्ता क्यों चुना। फिलहाल पुलिस सभी एंगिल से वारदात के खुलासे में जुटी है।कोतवाली का निरीक्षण भी किया डीसीपी ने
इस बीच लूट की वारदात की खबर सुनकर मौके पर पहुंचे डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने कोतवाली थाने का निरीक्षण भी किया। उन्होंने कंप्यूटर रूम आदि का भी अवलोकन किया। थाने में रखे रजिस्टर और बायोमैट्रिक भी चेक किए और अव्यवस्थाओं पर नाराजगी भी जताई। सफाई व्यवस्था को लेकर भी उनकी नाराजगी दिखी। डीसीपी ने सभी व्यवस्थाओं को शीघ्र दूर करने के निर्देश दिए।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments