आगरा में पैराशूट न खुलने से वायुसेना के जवान की मौत

आगरा, 07 फरवरी। थाना मलपुरा क्षेत्र में स्थित वायु सेना के जंपिंग जोन में पैरा जंपिंग के दौरान पैराशूट न खुलने के कारण एक जवान की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस और वायुसेना मौके पर पहुंच गई। थाना मलपुरा के इंस्पेक्टर ने हादसे की पुष्टि की। जवान का नाम मंजूनाथ निवासी कर्नाटक बताया गया है।
वायु सेना के विमान से शुक्रवार को 12 जवानों ने पैराशूट से छलांग लगाई थी। इसमें से 11 सुरक्षित उतर गए लेकिन एक जवान का पैराशूट नहीं खुल पाया।
जंपिंग जोन में 11 जवान तो वापस आ गए लेकिन एक जवान नहीं पहुंचा, तलाश की गई तो जंपिंग जोन से दो किलोमीटर दूर सुतैड़ी गांव के पास जवान खेत में पड़ा मिला। जवान को तत्काल एंबुलेंस से एयरफोर्स सीएमसी अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 
______________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments