महाकुंभ मेले में तीसरी बार अग्निकांड!

प्रयागराज, 07 फरवरी। महाकुंभ मेला क्षेत्र में तीसरी बार आग लगने की घटना हुई। शुक्रवार को फिर लगी आग में कई पंडाल जल गए। इस बार आग सुबह करीब 11 बजे सेक्टर-18 स्थित शंकराचार्य मार्ग पर लगी। यहां संत हरिहरानंद का पंडाल बना है। आग लगने के बाद सिलेंडर फटने जैसे धमाके भी हुए। अग्निशमन विभाग की दमकलों ने करीब 40 मिनट में आग पर काबू पाया। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। आग से कई पंडाल जल कर राख हो गए।
प्रयागराज के एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि पंडाल में पर्दे लगे हुए थे। इस वजह से आग तेजी से फैली। आग लगने के कारण अभी स्पष्ट नहीं है। आग पर काबू पा लिया गया है। 
गौरतलब है कि महाकुंभ में 20 दिन में आग लगने की यह तीसरी घटना है। इससे पहले, सेक्टर- 22 और सेक्टर 19 में आग लगने की घटनाएं हो चुकी हैं। 30 जनवरी को सेक्टर-22 में आग लगी थी। इसमें कई पंडाल जल गए थे। 19 जनवरी को शास्त्री ब्रिज के पास सेक्टर 19 में गीता प्रेस के कैंप में ये आग लगी थी। गीता प्रेस के 180 कॉटेज आग में जल गए थे। 
_____________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments