आगरा में पैराशूट न खुलने से वायुसेना के जवान की मौत
आगरा, 07 फरवरी। थाना मलपुरा क्षेत्र में स्थित वायु सेना के जंपिंग जोन में पैरा जंपिंग के दौरान पैराशूट न खुलने के कारण एक जवान की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस और वायुसेना मौके पर पहुंच गई। थाना मलपुरा के इंस्पेक्टर ने हादसे की पुष्टि की। जवान का नाम मंजूनाथ निवासी कर्नाटक बताया गया है।
वायु सेना के विमान से शुक्रवार को 12 जवानों ने पैराशूट से छलांग लगाई थी। इसमें से 11 सुरक्षित उतर गए लेकिन एक जवान का पैराशूट नहीं खुल पाया।
______________________________________
Post a Comment
0 Comments