शादी समारोह में शामिल होने आगरा आए अखिलेश यादव || मीडिया से बातचीत में सरकार पर बरसे
आगरा, 09 फरवरी। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव रविवार को एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए यहां आए। इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने राजनीतिक परिदृश्य पर प्रतिक्रिया भी व्यक्त की।
अखिलेश यादव दोपहर करीब 12:30 बजे एत्मादपुर में सपा नेता महाराज सिंह धनगर के बेटे की शादी में शामिल हुए। यहां करीब 45 मिनट तक रहे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से वार्ता में कहा कि मिल्कीपुर उपचुनाव की जीत अयोध्या हार का बदला कभी नहीं हो सकता। यह चुनाव भी हम जीत जाते, लेकिन बड़े पैमाने पर बेईमानी हुई। बीएलओ ने सपाइयों के नाम काटे, अफसरों ने वोट नहीं डालने दिए और दूसरे जिलों के लोग भी आकर वोट डाल गए।
महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं को लाभ देने की वकालत करते हुए अखिलेश ने कहा, यह सरकार अपने मनोरंजन के लिए फिल्मों को टैक्स फ्री कर देती है तो कुंभ में कई राज्यों से आ रहे श्रद्धालुओं के लिए टोल माफ करना चाहिए। जब सरकार कुंभ पर दस हजार करोड़ रुपये खर्च कर रही है तो टोल भी माफ होना चाहिए।
अखिलेश ने कहा कि सरकार हर स्नान के बाद करोड़ों की गिनती गिन रही है। मगर यह नहीं बता पा रही कि कुंभ में कितनों की जान गई, कितने लापता हैं। आज भी लोग अपनों को तलाश रहे हैं। किसी का पिता लापता है तो किसी का बेटा। आज भी कई मृतकों के परिजनों को डेथ सर्टिफिकेट नहीं मिल पाए हैं। ये इसलिए कर रहे हैं कि कहीं मृतकों के परिजनों को मुआवजा न देना पड़ जाए।
_____________________________________
Post a Comment
0 Comments