विक्टोरिया पार्क के पास अज्ञात वाहन ने ले ली दो युवकों की जान, तीसरा घायल
आगरा, 07 फरवरी। ताजमहल और लाल किले के बीच स्थित विक्टोरिया पार्क के पास विगत देर रात्रि अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। एक युवक घायल हो गया। उसे निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार गुरुवार की रात तीनों युवक एक ही बाइक पर बिजलीघर से अपने गांव कर्बला जा रहे थे। विक्टोरिया पार्क के पास अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। तीनों गिर गए। जिसमें से अमन उर्फ अजय और ललित की मौके पर ही मौत हो गई। तीसरा युवक घायल है।
राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों के घरवालों के नंबर उनके पर्स में मिले कागजों के आधार पर निकाले। घरवालों को फोन किया गया। अमन और ललित के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। अमन और ललित उछलकर सड़क पर गिरे। दोनों का सिर संभवतः फुटपाथ से टकराया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर मारने वाले वाहन की पहचान के लिए पुलिस विक्टोरिया पार्क के पास लगे कैमरों को खंगाल रही है, संभावना है कि किसी वाहन ने पीछे से टक्कर मारी और भाग निकला।
_______________________________________

Post a Comment
0 Comments