साइकिल सवार को बचाने में कार खाई में पलटी
आगरा, 03 फरवरी। थाना मलपुरा के अंतर्गत दक्षिणी बाईपास नहर के पास सिरौली गांव में सोमवार की सुबह साइकिल सवार को बचाने के प्रयास में एक कार खाई में पलट गई। कार में एक युवक और उसकी पांच साल की बेटी सवार थे। आस पास के लोगों ने दोनों को कार से बाहर निकाला। गनीमत रही कि दोनों को कोई चोट नहीं आई।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, गांव गहर्रा से नवीन नामक व्यक्ति अपनी पांच साल की बेटी किट्टू के साथ कार से एसआर सिटी जखोदा जा रहे थे।
सिरौली गांव के पास एक बुजुर्ग साइकिल सवार अचानक कार के सामने आ जाने से यह हादसा हुआं नवीन ने साइकिल सवार को बचाने के के लिए ब्रेक लगाए जिससे कार अनियंत्रित होकर नहर की खाई में पलट गई। स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंच कार से दोनों को बाहर निकाला। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
_____________________________________

Post a Comment
0 Comments