Agra News: खबरें आगरा की.....
आगरा, 07 फरवरी। दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने पत्नी के साथ शुक्रवार को अपनी फतेहपुर सीकरी स्मारक का अवलोकन किया।
अपने भ्रमण के दौरान उन्होंने बुलंद दरवाजा, दीवाने आम, दीवाने खास, पंच महल, तानसेन प्लेटफार्म, बीरबल पैलेस और जोधा बाई पैलेस आदि को देखा और नक्काशी और वास्तुकला की सराहना की।
वे हजरत शेख सलीम चिश्ती की मजार पर भी गए, जहां उन्होंने चादरपोशी की और देश में शांति की दुआ मांगी। इस अवसर पर उन्होंने सूफियाना कव्वालियों का आनंद भी लिया।
________________________________________
आगरा, 07 फरवरी। थाना फतेहपुर सीकरी में आगरा-भरतपुर हाईवे पर बीती रात एक चलती कार अचानक आग का गोला बन गई। यह हादसा मंडी मिर्जा खाँ के पास हुआ। कार थाना सिकंदरा क्षेत्र के शास्त्रीपुरम निवासी आकाश पुत्र ताराचंद की थी।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, आकाश अपनी क्रेटा कार से भरतपुर जिले के रूपवास (राजस्थान) जा रहे थे। हाईवे पर चलते समय उनकी कार UP 80 FE 1057 के बोनट से अचानक आग की लपटें निकलने लगीं। आकाश ने तुरंत कार से बाहर निकल कर अपनी जान बचाई। उनके देखते ही देखते पूरी कार जलकर राख हो गई।
हादसे की सूचना मिलते ही चौमा पुलिस चौकी के सब इंस्पेक्टर अनुज शर्मा मौके पर पहुंच गए। फायर ब्रिगेड को बुलाकर आग पर काबू पाया गया। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण कार की हीटिंग से हुआ शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। हादसे का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। गनीमत रही कि हादसे में जनहानि नहीं हुई।
_____________________________________
आगरा, 07 फरवरी। मां पीतांबरा सेवा समिति द्वारा वजीरपुरा स्थित सीताराम मंदिर में गुप्त नवरात्र के उपलक्ष्य में चले विशेष अनुष्ठान का समापन पूर्णाहुति एवं कन्या पूजन संग हुआ। शुक्रवार को दस महाविद्या के रूप में दस कन्याओं का पूजन महंत अनंत उपाध्याय एवं पंडित मुकेश शर्मा के मार्गदर्शन में भक्तों ने किया।
महंत अनंत उपाध्याय ने बताया कि 30 जनवरी से लगातार नौ दिनों तक साधकों ने मंदिर में रात्रि साधना एवं हवन किया। शुक्रवार को दशमी तिथि पर साधना को कन्या पूजन संग पूर्ण किया गया।
________________________________________
आगरा, 07 फरवरी। केनरा बैंक ने दस लाख रुपये तक की धनराशि बैंक खाते में रखने वाले खाताधारकों के लिए केनरा क्रेस्ट प्रीमियम बैंकिंग सेवा शुरू की है।
शुक्रवार को हरिपर्वत स्थित एक होटल में केनरा बैंक द्वारा ग्राहक सेवा कार्यक्रम आयोजित किया गया। समारोह का शुभारंभ महाप्रबंधक अंचल कार्यालय रजनीकांत और क्षेत्रीय प्रमुख मनोज कुमार रमण ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
इस अवसर पर फिरोजाबाद, शिकोहाबाद, जैतपुरकलां, बाह, पिनाहट, तांतपुर, खेरागढ़, एत्मादपुर आदि क्षेत्रों से आए खाता धारक को केनरा क्रेस्ट प्रीमियम सेवा के बारे में जानकारी दी गयी। महाप्रबंधक रजनीकांत ने कहा कि केनरा क्रेस्ट एक प्रीमियम बैंकिंग सदस्यता कार्यक्रम है, जिसे व्यक्तिगत बैंकिंग और शानदार जीवनशैली लाभों का मिश्रण प्रदान करने के लिए तैयार किया गया है। केनरा क्रेस्ट पारंपरिक बैंकिंग से आगे बढ़कर कई तरह के विशेष जीवनशैली लाभ प्रदान करता है। ये सेवा लाउंज, कस्टम कार्ड, एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस, डाइनिंग रिवॉर्ड, विशेष होटल में ठहरने, असीमित फिटनेस सदस्यता आदि प्रदान करती है।
क्षेत्रीय कार्यालय प्रमुख मनोज कुमार रमण ने बताया कि केनरा क्रेस्ट का उद्देश्य बैंक के ग्राहकों के लिए समग्र सेवा अनुभव को बेहतर बनाना है। भारत के अग्रणी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में से एक, केनरा बैंक ने केनरा क्रेस्ट सदस्यता कार्यक्रम शुरू किया है, जो एक व्यक्तिगत और प्रीमियम बैंकिंग अनुभव प्रदान करता है।
कार्यक्रम में बैंककर्मियों द्वारा नाटक के माध्यम से केनरा क्रेस्ट सेवा के बारे में बताया गया। साथ ही बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दीं।
______________________________________
आगरा, 07 फरवरी। जिला नगरीय विकास एजेंसी (डूडा) में संविदा पर तैनात दो और कर्मचारियों पर गाज गिर गई है। परियोजना अधिकारी मुनीश राज स्वरूप ने दो और कर्मचारियों को हटा दिया है। दोनों कर्मचारियों शहर मिशन प्रबंधक अभिषेक वर्मा और सामुदायिक आयोजक दीपकांत शुक्ला पर भ्रष्टाचार, एनयूएलएम योजना में कूटरचित दस्तावेज तैयार करने, कार्यालय की गोपनीयता भंग करने, अवांछनीय गतिविधियों में संलिप्त रहने और अनुशासनहीनता के आरोप हैं। दोनों को लखनऊ कार्यालय में रिपोर्ट करने के लिए कहा है। इससे पहले इसमें शहर मिशन प्रबंधक गौरव गौतम और सामुदायिक आयोजक राहुल तोमर को हटाया गया था।
_____________________________________
Post a Comment
0 Comments