Agra News: खबरें आगरा की....

अहिल्याबाई होल्कर की त्रिशताब्दी जयंती पर 17 को गोष्ठी, संघ के सहसरकार्यवाह संबोधित करेंगे 
आगरा, 12 फरवरी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ 17 फरवरी को पुण्यश्लोका रानी अहिल्याबाई होल्कर की 300 वीं जयंती के उपलक्ष्य में महिला संगोष्ठी का आयोजन करेगा। 
बुधवार को गोविंद नगर, साकेत कॉलोनी स्थित विश्व संवाद केंद्र पर मीडिया को यह जानकारी दी गई। विभाग संपर्क प्रमुख सीए संजीव माहेश्वरी ने बताया कि गोष्ठी में संघ के सहसरकार्यवाह डॉ कृष्ण गोपाल अपना व्यक्तव्य रखेंगे। गोष्ठी दोपहर ढाई बजे से शिवाजी मंडपम, खंदारी परिसर में होगी। गोष्ठी में 1200 महिलाएं उपस्थित रहेंगी। इस अवसर पर विभाग संघ संचालक राजन चौधरी, विभाग कार्यवाह सुनील, प्रचार प्रमुख मनमोहन निरंकारी, शहर संपर्क प्रमुख देवेंद्र त्यागी ने रानी अहिल्याबाई होल्कर के कटआउट का भी विमोचन किया।
____________________________________
संत रविदास जयंती मनाई 
आगरा, 12 फरवरी। संत रविदास जयंती के अवसर पर एत्मादपुर रोड  स्थित गुरु घर आश्रम चेतन स्तंभ पर प्रसाद वितरण एवं भंडारे का आयोजन किया गया। गुरु घर स्तंभ के संस्थापक स्वर्गीय हरिचरण मुल्लाजी का भी स्मरण किया गया।
इस अवसर पर भाजपा नेता पूर्व पार्षद डब्बू पंडित, रविकांत मुल्लाजी, मनोज शर्मा ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि संत रविदास एक महान समाज सुधारक और भक्ति संत थे जिन्होंने समाज में जातिवाद भेदभाव को दूर करने के लिए समाज में पनप रही कुरीतियों को दूर करने का प्रयास किया आज हमें उनकी जयंती पर संकल्प लेकर उनके बताएं मार्ग पर चल कर उनके सपने को साकार करने की आवश्यकता है। कार्यक्रम में अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य दिनेश भारत भाजपा के पूर्व पार्षद सुभाष भिलावली, अशोक प्पिपल आदि उपस्थित थे।
____________________________________
श्रीकृष्ण विवाह, सुदामा चरित्र का वर्णन 
आगरा, 12 फरवरी। डिफेंस एस्टेट फेस−1 स्थित श्रीराम पार्क में राजेंद्र प्रसाद गोयल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के सातवें दिन कथा व्यास अतुल कृष्ण भारद्वाज ने श्रीकृष्ण विवाह, सुदामा चरित्र एवं शुकदेव विदाई कथा का वर्णन किया। मुख्य यजमान सुनील एवं श्वेता गोयल ने व्यास पूजन किया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के हरिशंकर शर्मा, प्रमोद चौहान, डीजीसी वसंत गुप्ता ने आरती उतारी। गुरुवार को प्रातः हवन, कन्या पूजन एवं दोपहर 12 बजे से प्रसादी का आयोजन होगा। 
____________________________________
व्यापारी कल्याण आयोग की मांग
आगरा, 12 फरवरी। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन, जिला इकाई की विशेष बैठक बृज प्रदेश के चेयरमैन विनोद अग्रवाल के निवास स्थान पर संपन्न हुई। बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रकाश चंद गोयल का सम्मान किया गया। राष्ट्रीय मंत्री विनय अग्रवाल ने प्रदेश स्तरीय "विराट व्यापारी महासम्मेलन" आयोजित करने का प्रस्ताव दिया। साथ ही, उत्तर प्रदेश सरकार से व्यापारी कल्याण बोर्ड के स्थान पर व्यापारी कल्याण आयोग की स्थापना की पुरजोर मांग उठाने का निर्णय लिया गया। 
____________________________________
अस्मिता पेचिंक स्लॉट लीग नॉर्थ 
जोन खेलो इंडिया का समापन 
आगरा, 12 फरवरी। एकलव्य स्पोर्टस स्टेडियम में हुई अस्मिता पेचिंक स्लॉट लीग नॉर्थ जोन खेलो इंडिया का समापन प्रदेश महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ बबिता सिंह चौहान और एडीजी आगरा जोन डॉ अनुपमा कुलश्रेष्ठ ने किया। विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी संजय शर्मा ,भारतीय पेचिंक स्लॉट के महा सचिव तारिक जगर ,उत्तर प्रदेश पेंटिंग स्लॉट के महासचिव सूरज श्रीवास्तव, मसूद अहमद, मोहित बंसल, हरदीप सिंह अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मनजोत सिंह, विकास दीप कश्यप विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस आयोजन में 450 महिला एथलीटों ने भाग लिया और विभिन्न आयोजनों में 245 पदक विजेता रहे। डॉ बबिता चौहान ने एथलीटों की प्रशंसा की, जबकि आज के मुख्य अतिथियों ने प्रतियोगिता में आए हुए सभी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की और आगरा जिला पेचिंक स्लॉट की महासचिव डॉ किरण कश्यप ने सभी अतिथियों का स्वागत किया l
____________________________________
13 की शाम चार बजे से सेंट जोंस कॉलेज चौराहे से कलक्ट्रेट तक कोई वाहन नहीं चलेगा
आगरा, 12 फरवरी। गुरुवार 13 फरवरी को शब ए बरात के कारण शहर की लाइफ लाइन एमजी रोड पर सेंट जोंस कॉलेज चौराहे से कलक्ट्रेट और पंचकुइयां से सुभाष पार्क के बीच गुरुवार शाम चार बजे से सभी प्रकार के वाहनों की नो एंट्री रहेगी। यह नो एंट्री 14 फरवरी की सुबह तक लागू रहेगी। इस दौरान लोगों को पैदल ही जाना होगा। इसके अलावा हाईवे से कोई भी वाहन वाटर वर्क्स, सुल्तानगंज की पुलिया, खंदारी, भगवान टॉकीज, पत्थर घोड़ा, तोरा चौकी, एकता चौकी, बोदला की तरफ प्रवेश नहीं करेगा।
___________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments