Agra News: खबरें आगरा की......
आगरा, 10 फरवरी। कोतवाली अंतर्गत कश्मीरी बाजार में एक दुकान के आगे लगे बिजली के बॉक्स में आग लग गई। शॉर्ट सर्किट से लगी आग थोड़ी ही देर में बढ़ने लगी। इससे दुकानदारों में हड़कंप मच गया। समय रहते फायर ब्रिगेड की गाड़ी को भी यहां बुला लिया गया, जिसने शीघ्र इसके बाद आग पर काबू पा लिया।
_____________________________________
आगरा, 10 फरवरी। हिमाचल प्रदेश के मंडी क्षेत्र से भाजपा सांसद एवं फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के विरुद्ध किसानों के अपमान एवं राजद्रोह के मामले में स्पेशल कोर्ट एमपी एमएलए अनुज कुमार सिंह की कोर्ट में सोमवार को सुनवाई हुई। पुलिस द्वारा अपनी रिपोर्ट न्यायालय में पेश की गई। अब मामले में सुनवाई के लिए 27 फरवरी नियत की गई है।
इस मामले में वादी अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विगत तिथि पर कोर्ट ने थाना न्यू आगरा से बादी एवं गवाहों के बयानों के संदर्भ में जांच कर आख्या 08 फरवरी को प्रस्तुत करने के लिए नोटिस जारी किया था इंस्पेक्टर न्यू आगरा राजवीर सिंह ने वादी अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा एवं गवाह राजेंद्र गुप्ता धीरज एडवोकेट, अजय सागर निमेष एडवोकेट के बयान दर्ज कर लिए। पुलिस द्वारा कोर्ट में आख्या प्रस्तुत कर दी गई।
_____________________________________
आगरा, 10 फरवरी। आगरा कैंट के सभी प्रीपेड आटो टैक्सी ड्राइवर एसोसिएशन की ओर से सोमवार को सुबह सात बजे से करीब 11 बजे तक सांकेतिक हड़ताल की गई। इस दौरान आनलाइन टैक्सी कंपनियों ओला, उबर और रैपिडो जैसी सेवाओं का विरोध किया गया।
संरक्षक अनुपम पंडित, अध्यक्ष शाहिद खान, महामंत्री अनिल शर्मा, उपाध्यक्ष लोकेश परमार व मुन्ना भाई के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल मंडलायुक्त से मिला और अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन दिया। महामंत्री अनिल शर्मा के अनुसार शहर में तकरीबन 450 प्रीपेड टैक्सी हैं। आनलाइन बुकिंग के कारण प्रीपेड टैक्सी चालकों के रोजगार और परिवार पर संकट छा गया है। उन्होंने तत्काल ओला, उबर और रैपिडो की सेवाओं पर रोक लगाने की मांग की है।
_____________________________________
आगरा, 10 फरवरी। संस्कार भारती द्वारा नमन काव्य गोष्ठी का आयोजन मारूति इस्टेट कालोनी पर किया गया।
कवि रविन्द्र वर्मा ने सरस्वती वन्दना की। कवि कुमार ललित की कविता करतल ध्वनि के साथ सुनी गई
प्यार की बेल सूखने मत दो
अपने लोगों को टूटने मत दो
तुमसे खुशियाँ भी रूठ जाएंगी
तुम बुजुर्गों को रूठने मत दो
प्रभु दत्त उपाध्याय, प्रणव कुलश्रेष्ठ, टूण्डला, सुमन शर्मा, सुधीर कुलश्रेष्ठ, डा शेष पाल सिंह शेष, रामेंद्र कुमार शर्मा "रवि", चन्द्र शेखर शर्मा, हरवीर परमार, आचार्य उमा शंकर, डा हरवीर सिंह परमार "तांतपुर" , राजीव क्वात्रा "आगरावासी", आशीष शर्मा, उपेन्द्र सिंह चौहान, आचार्य निर्मल (मथुरा), योगेश चन्द्र शर्मा "योगी", अवधेश उपाध्याय, सुमन शर्मा, उमाशंकर "आचार्य", मृदुल कुलश्रेष्ठ, दीप्ति कुलश्रेष्ठ, सुभाष प्रजापति, उमा शंकर मिश्रा आदि ने भी काव्यपाठ किया। संचालन राकेश कुमार शर्मा "निर्मल", संयोजन नन्द नन्दन गर्ग, धन्यवाद ज्ञापन डा अंशु अग्रवाल ने किया।
______________________________________
आगरा, 10 फरवरी। 77वें एनसीसी दिवस समारोह के अवसर पर उत्तर प्रदेश निदेशालय द्वारा किये गये पदकों की घोषणा के अनुसार प्रतिष्ठित मुख्यमंत्री रजत पदक के ललिए दयालबाग शिक्षण संस्थान के कैडेट ध्रुव देव के नाम की घोषणा की गई।
संस्थान के एन सी सी अधिकारी कैप्टन मनीष कुमार ने बताया कि कैडेट ध्रुव संस्थान के विज्ञान संकाय के द्वितीय वर्ष के छात्र हैं और उनको ये सम्मान एन सी सी के कार्यक्रमों में प्रतिभागिता, उत्कृष्ठ प्रदर्शन और अंतर समूह क्विज कॉम्पिटिशन में प्रथम स्थान प्राप्त कर ग्रुप का नाम रोशन करने के लिए दिया गया है।
_____________________________________
आगरा, 10 फरवरी। आयकर कार्यालय संजय प्लेस में सोमवार को आयोजित गोष्ठी में शैक्षणिक, धार्मिक एवं चरितार्थ ट्रस्ट से संबधित आयकर प्रावधानों की जानकारी दी गई। गोष्ठी की अध्यक्षता आयकर आयुक्त (ओएसडी), रेंज (छूट) गाजियाबाद सीता श्रीवास्तव ने की। उन्होंने पटल पर रखी गई समस्याओं एवं शंकाओं का निराकरण किया।
इस अवसर पर नीति रंजन, उपायुक्त आयकर (छूट), सर्किल गाजियाबाद द्वारा चेरिटेबल संस्थाओं से सम्बधित प्रावधानों पर जानकारी दी गयी। चार्टेड एकाउंटेन्ट दीपेन्द्र मोहन ने छूट का दावा करने वाले करदाताओं द्वारा आयकर विवरणी एवं आडिट रिपोर्ट दाखिल करते समय रखी जाने वाली आवश्यक सावधानियों के बारे में बताया।
गोष्ठी के आयोजक आयकर अधिकारी (छूट) अतुल चर्तुवेदी ने आगामी बजट में चेरिटेबल संस्थाओं से संबंधित प्रस्तावित संशोधनों की जानकरी दी। कार्यक्रम में एसोसिएशन आफ प्रोग्रेसिव स्कूल आफ आगरा के अध्यक्ष सुशील गुप्ता, अनिल वर्मा पूर्व अध्यक्ष नेशनल चेम्बर ऑफ कॉमर्स, अजय जैन अध्यक्ष आईसीएआई आगरा ब्रांच, नवीन गर्ग, गिरधर शर्मा, फादर राय डॉल्फस सहित विभिन्न धार्मिक, शैक्षणिक एवं चैरिटेबल संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। संचालन यतीन्द्र पाण्डेय आयकर निरीक्षक (छूट) द्वारा किया गया।
_____________________________________
यूटा की बैठक 12 को
आगरा, 10 फरवरी। यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन (यूटा) द्वारा 12 फरवरी को जनपद स्तरीय वार्षिक बैठक संजय प्लेस में आयोजित की जाएगी। बैठक में जिला इकाई विस्तार एवं समस्त विकास खण्डों की इकाई का पुनर्गठन होगा।
यूटा के जिला महामंत्री देवेन्द्र कुमार कुशवाह ने कहा कि बैठक में विस्तार एवं पुनर्गठन के अतिरिक्त शिक्षा विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार, शिक्षकों की समस्याओं का समाधान, एवं लंबित प्रकरणों, आदि महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की जाएगी।
_____________________________________
Post a Comment
0 Comments