मनसुखपुरा के गांव में जमकर चले लाठी-डंडे, पांच महिलाओं समेत एक दर्जन लहूलुहान
आगरा, 24 जनवरी। जिले के थाना मनसुखपुरा क्षेत्र के गांव टोड़ा में शुक्रवार की सुबह दो पक्षों के बीच जमकर चले लाठी-डंडे में पांच महिलाओं समेत एक दर्जन लोग लहूलुहान हो गए। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लिया।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आज शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े दस बजे टोड़ा गांव के जंगजीत पक्ष की बकरी कालीचरण पक्ष के खेत में घुस गई। जिस पर हुए विवाद के बाद दोनों पक्ष भिड़ गए। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले। झगड़े के दौरान जो जहां मिला, उस पर लाठी-डंडे से पीट दिया। महिलाओं को भी नहीं बख्शा गया।
थाना प्रभारी सुदामा प्रसाद ने बताया कि एक ही परिवार के दो पक्षों में झगड़ा हुआ है। मामले की जांच की जा रही है। तनाव के हालत देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
___________________________________

Post a Comment
0 Comments