सिकंदरा में रिटायर्ड इंजीनियर के घर से तीस लाख की चोरी
आगरा, 05 जनवरी। थाना सिकंदरा क्षेत्र की बजरंग नगर कालोनी में चोरों ने सेवानिवृत इंजीनियर के घर से लाखों की संपत्ति चोरी कर ली। चोर बीती रात करीब 30 लाख रुपये के गहने चोरी कर ले गए। रविवार की सुबह जब परिवार के लोग उठे तो उन्हें चोरी की जानकारी हुई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, बजरंग नगर की यहां रिटायर इंजीनियर पीएन सिंह रहते हैं। उन्होंने बताया कि शनिवार रात करीब 12 बजे सभी लोग सोए थे। सुबह उठे तो मकान के अंदर के कमरे की अलमारी खुली हुई थी और सारा सामान भी बिखरा हुआ था। अलमारी चेक की तो चोर सोने के दो सेट, अंगूठी, मांग टीका, कुंडल, चूड़ियां सहित कई जेवरात चोरी कर ले गए हैं। इनकी कीमत 30 लाख रुपये बताई गई है। पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है।
____________________________________

Post a Comment
0 Comments