हींग की मंडी जूता बाजार के शीट गोदाम में आग
आगरा, 23 जनवरी। कोतवाली के अंतर्गत हींग की मंडी स्थित एक गत्ते की शीट गोदाम में गुरुवार को आग लगने से हड़कम्प मच गया। आसपास के दुकानदार आग बुझाने में जुट गए, मौके पर पहुंची में दमकलों ने आग पर काबू पाया।
हींग की मंडी में जूते की दुकानें और गोदाम हैं। इन्हीं में फुटको कंपनी के सुमित कुमार का भी गोदाम है, गोदाम में गत्ते के शीट रखे थे। दोपहर को इसी गोदाम में आग लगी। गोदाम से धुआं निकलते देख लोगों को आग लगने की जानकारी हुई। तत्काल फायर सर्विस को इसकी सूचना दी गई। आसपास के लोगों ने भी आग बुझाने के प्रयास किए, लेकिन सफल नहीं हो पाए।
_________________________________

Post a Comment
0 Comments