महिलाओं को बाइक पर साथ लेकर लौट रहा हलवाई तालाब में गिरा, मौत, दोनों महिलाओं का उपचार जारी
आगरा, 21 दिसम्बर। थाना एत्माउददौला क्षेत्र का निवासी एक हलवाई विगत रात्रि दो महिलाओं के साथ बाइक से लौटते समय तालाब में डूब गया। क्षेत्रीय लोगों ने तीनों को बाहर निकाला। इनमें हलवाई की मौत हो गई। दोनों महिलाओं का अस्पताल में उपचार चल रहा है।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, एत्माउददौला क्षेत्र निवासी 42 वर्षीय विजेंद्र कुशवाह हलवाई का काम करता था। शुक्रवार को विजेंद्र, रेखा और सीमा नामक दो महिलाओं को साथ लेकर हलवाई का काम करने के लिए ग्राम सेमरा गया था। रेखा और सीमा को वह पूड़ी बनाने के लिए ले गया था।
शुक्रवार रात को काम पूरा होने के बाद बाइक से विजेंद्र अपने घर जाने के लिए निकला, बाइक पर उसके साथ रेखा और सीमा भी थी। खंदौली में बाइक किसी वाहन से टकराने के बाद अनियंत्रित हो गई। बाइक सहित तीनों सड़क किनारे बने तालाब में डूब गए, चीख-पुकार मचने पर पुलिस और स्थानीय लोग आ गए। तालाब में डूबे विजेंद्र के साथ ही दोनों महिलाओं को बाहर निकाला गया। हादसे में विजेंद्र की मौत हो गई। रेखा और सीमा का अस्पताल में उपचार चल रहा है।
___________________________________
Post a Comment
0 Comments