घर के बाहर खेल रहे मासूम को शॉल में छुपा कर ले जा रहे थे बाइक सवार, पड़ोसियों ने दबोच लिया

आगरा, 26 दिसम्बर। थाना एत्माद्दौला क्षेत्र में ननिहाल में आए तीन वर्षीय मासूम को बाइक सवार दो युवकों ने घर के बाहर खेलते समय शॉल में छिपाकर अपहरण करने का प्रयास किया। वे बच्चे को उठाकर ले जा रहे थे। तभी लोगों ने उन्हें पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।
उषा मर्टिन फैक्ट्री के सामने पालिका नगर निवासी महेंद्र का आरोप है कि उनके घर पर उसकी बहन व भांजी अपने बच्चों के साथ आए थे। गुरुवार की दोपहर 12:30 बजे उनकी भांजी तुलसी का तीन वर्षीय बेटा विरांशु घर के बाहर खेल रहा था। उसी समय लाल रंग की पैशन प्रो मोटरसाइकिल पर दो लोग पहुँचे जिसमें से एक ने शॉल ओढ़ रखा था। शॉल ओढ़े व्यक्ति ने बच्चे को उठाकर अपनी शॉल में छिपा लिया और उसको लेकर जाने लगा।
वहां मौजूद हर्ष और गौतम की नजर उन पर पड़ी। उन्होंने भागकर बाइक सवारों को पकड़ लिया। शोर सुनकर आसपास के लोग भी आ गए। उनके पास से बच्चे को अपने कब्जे में लिया। लोग बच्चा उठाने वाले युवक और बाइक को थाने ले गए। आरोपी युवकों का नाम राजकुमार और कृष्ण कुमार निवासी खंदौली बताए गए हैं। थाना एत्माद्दौला के इंस्पेक्टर देवेंद्र दुबे ने बताया कि बच्चा चोरी का प्रयास करते हुए दो युवक पकड़े गए हैं। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
____________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments