पूर्व प्रेमिका और उसके प्रेमी को फंसाने के लिए मेडिकल स्टोर संचालक से मांगी थी रंगदारी, दो गिरफ्तार
आगरा, 17 दिसंबर। थाना सदर क्षेत्र में तीन दिन पहले मेडिकल संचालक से फिरौती मांगने और खून से सना पत्र भेजने वाले दो अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आपस में चचेरे भाई हैं। उन्होंने पूर्व प्रेमिका और उसके प्रेमी को फंसाने के लिए यह साजिश रची थी।
डीसीपी सिटी सूरज राय ने मंगलवार को मीडिया को जानकारी दी कि विगत 12 दिसंबर को ग्वालियर रोड निवासी जितेंद्र बत्रा को फोन पर फिरौती का इंतजाम करने की धमकी मिली थी, फिरौती कहां और कितनी भेजनी है, यह पत्र से बताने को कहा था। इसके बाद मेडिकल शॉप पर स्कूटर से दो लोग आए और खून से सना पत्र देकर चले गए। इस पत्र पर एक बुलेट भी चिपका था। इसके बाद पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की थी।
डीसीपी सिटी सूरज राय ने इस मामले की तह तक पहुंचने के लिए सदर पुलिस के साथ ही सर्विलांस और एसओजी टीम को भी लगाया हुआ था। सर्विलांस की मदद से पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया। इसमें मुख्य आरोपी प्रदीप निवासी नगला पदमा और उसका चचेरा भाई जैकी निवासी नगला बासी ईदगाह हैं। प्रदीप अपनी पड़ोस में रहने वाली युवती से प्रेम करता था। मगर, उसकी शादी उससे नहीं हुई। अब उस युवती के किसी और से प्रेम संबंध हैं। प्रदीप की पत्नी भी उसे छोड़कर चली गई। ऐसे में प्रदीप ने युवती और उसके प्रेमी को फंसाने के लिए साजिश रची थी।
पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया। उन्हें गिरफ्तार करने वाली टीम में इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार, सर्विलांस प्रभारी अंकुर मलिक, एसओजी प्रभारी सुनीत कुमार, एसआई योगेश कुमार, एसआई अजय कुमार व अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।
______________________________
Post a Comment
0 Comments