राजेश गोयल ने ग्रहण की छावनी परिषद के सदस्य पद की शपथ

आगरा, 13 दिसंबर। शहर के प्रमुख कैटरिंग व्यवसाई राजेश गोयल ने शुक्रवार को छावनी परिषद के मनोनीत सदस्य पद की शपथ ग्रहण की। छावनी परिषद कार्यालय में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। सदर निवासी राजेश गोयल को अध्यक्ष ब्रिगेडियर नवीन कुमार ने शपथ ग्रहण करवायी। 
उनके साथ सीइओ हरीश वार्मा पी, सीओ सीएमपी करण, कर्नल धर्मेंद्र यादव, विधायक डॉ जीएस धर्मेश, पूर्व विधायक केशो मेहरा, भाजपा महानगर अध्यक्ष भानु महाजन, एमएलसी विजय शिवहरे, रामकिशन रामू, विनय पाटनी भी मौजूद रहे। 
शपथ ग्रहण के बाद राजेश गोयल का पार्टी कार्यकर्ताओं, स्थानीय व्यापारी एवं लोगों ने भव्य स्वागत करते हुए शुभकामनाएं दीं। इसके बाद सदर बाजार स्थित माना मंडपम पर पत्रकारों से बात करते हुए राजेश गोयल ने बताया कि छावनी परिषद का सदस्य पद तीन वर्ष से रिक्त था। रक्षा मंत्रालय ने उन्हें 06 दिसंबर को छावनी परिषद का सदस्य मनोनीत किया। उन्होंने कहा कि पदभार ग्रहण करने के बाद छावनी क्षेत्र की सभी समस्याओं काे सुनकर और समझते हुए जल्द से जल्द निस्तारित करने का प्रयास किया जाएगा।
इस अवसर पर जवाहर डावर, हिमांशु सचदेवा, राजू महाजन, रवि शिवहरे, भूषण कुमार, अजीत वोहरा, मुदित अग्रवाल, दुर्गेश उपाध्याय, गिरीश चंद गुप्ता, विमल सोलंकी, अनिल शर्मा, अशोक अग्रवाल, रामकिशन अग्रवाल, श्री भगवान गुप्ता, मूर्ति राठी, विजय कुमार, सुरेंद्र जैन, फूल सिंह सिकरवार, राजकुमारी सिकरवार, धर्मेश यादव, रिंकू अग्रवाल, बंटी बघेल, तुषार, अंकित कश्यप, अंकुर सिंघल यादुराज गोयल, अनमोल गोयल, निखिल अग्रवाल, देवेंद्र राठी, अशोक शर्मा, राजेंद्र शर्मा, सुनील गोयल, सिंधु गुप्ता, आशा अग्रवाल, रेखा गुप्ता, सरोज भास्कर, गुंजन अग्रवाल, आशा कपूर आदि मौजूद रहे।
_________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments