शाह मार्केट स्थित द्वारिका स्क्वायर में आग, फायर ब्रिगेड ने समय रहते पाया काबू
आगरा, 04 दिसंबर। थाना हरिपर्वत के अंतर्गत, व्यस्त बाजार शाह मार्केट में स्थित द्वारिका स्क्वायर में बुधवार की रात्रि बड़ा हादसा होने से टल गया। यहां बेसमेंट में लगी आग को फायर ब्रिगेड ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बुझा दिया। आग फैलने पर कई दुकानों के चपेट में आने की आशंका थी।
संजय प्लेस स्थित फायर ब्रिगेड स्टेशन के एफएसओ सोमदत्त सोनकर ने बताया कि शाम सात बजे के बाद द्वारिका स्क्वायर के बेसमेंट में आग लगी। यहां कई गत्ते आदि पड़े हुए थे, समझा जाता है कि किसी बीड़ी या सिगरेट पीने वाले व्यक्ति ने जलती हुई बीड़ी/सिगरेट फेंक दी, जिससे गत्तों में आग लग गई। लपटें तेज होने पर फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई।
सोनकर ने बताया कि द्वारिका स्क्वायर में करीब पचास से अधिक दुकानें हैं। कुछ अभी बंद हैं। आग बढ़ने पर इन दुकानों पर संकट आ सकता था।
__________________________________

Post a Comment
0 Comments