पुलिस की अनूठी पहल, सुलह करने वाले दंपत्तियों को ताज के साए में सम्मानित किया
आगरा, 24 दिसंबर। कमिश्नरेट पुलिस ने अनूठी पहल करते हुए परिवार परामर्श केंद्र में सुलह कर लेने वाले दंपत्तियों को प्रेम के प्रतीक ताजमहल के साए सम्मानित किया। सभी को ताजमहल का दीदार भी कराया गया।
ताजमहल के साए में कुल सत्रह दंपति पहुंचे। एडिशनल डीसीपी पूनम सिरोही ने सभी का स्वागत किया। उन्होंने कहाकि सभी लोगों को एक-दूसरे के साथ मिल जुलकर रहना है। कोई परेशानी आए तो उसे आपसी संवाद से हल करें। इसके बाद एसीपी ताज सुरक्षा अरीब अहमद ने सभी को ताजमहल का दीदार कराया। ताजमहल में फोटो शूट भी कराए गए।
गौरतलब है कि पुलिस लाइन स्थित परिवार परामर्श केंद्र में पति और पत्नी के बीच होने वाले विवादों में समझौता कराया जाता है। इस साल 1025 दंपति के बीच सुलह कराई जा चुकी है।
________________________________
Post a Comment
0 Comments