Agra News: खबरें आगरा की.....
आगरा, 24 दिसंबर। महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह ने मंगलवार को नगर निगम द्वारा संचालित अस्थायी रैन बसेरों का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने सभी व्यवस्थाओं को परखा। उन्होंने यहां मौजूद कर्मियों और रुकने वाले लोगों से भी बात की। रैन बसेरे में पहले रुक चुके लोगों से रिकॉर्ड बुक से फोन नंबर निकालकर कॉल करके उनसे फीडबैक भी लिया। सभी ने संतोषजनक उत्तर दिया। इस दौरान अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद यादव मौजूद रहे।
महापौर ने अपर नगर आयुक्त को निर्देश दिए कि सर्दी में कोई भी व्यक्ति ऐसा न रहे जिसे खुले आसमान के नीचे सोना पड़े। उन्होंने कहा कि हम सभी की साझा जिम्मेदारी है कि किसी भी जरूरतमंद को ठंड से रैन बसेरे में सोने के लिए स्थान मिले। उन्होंने कहा कि नगर निगम की ओर से ईदगाह, एसएन मेडिकल कॉलेज और आईएसबीटी स्थित अस्थाई रैन बसेरों का संचालन शुरू किया गया है। इसके साथ ही राजा मंडी रेलवे स्टेशन, खंदारी चुंगी चौकी, पुरानी चुंगी स्थल फिरोजाबाद रोड, धर्मकांटा के पीछे हाथरस रोड, चंगुरी चौकी देवरी रोड, छलेसर गाटा संख्या 239 के निकट, छीपीटोला चौराहा तांगा स्टैंड, नगर निगम जोनल ऑफिस लोहामंडी, ताजगंज में तांगा बस स्टैंड के पास, रैन बसेरा मोती कटरा और पीर कल्याणी ताज प्रेस क्लब के पास स्थाई शेल्टर होम भी चलाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ठंड को देखते हुए रैन बसेरों और शेल्टर होम में पर्याप्त रजाई गद्दों और रजाइयों के साथ अलाव गर्माहट के लिए हीटर चालू रखे जाएंगे।
_____________________________________
आगरा, 24 दिसंबर। ब्रांडेड सामान खरीदने की होड़ में ग्राहक भारी ठगी का शिकार हो रहे हैं। जो जूता पूरी दुनिया में आगरा से जाता है, नामी ब्रांड बनता है, वो ही जूता वापस ब्रांडेड टैग के साथ जब वापस आगरा आता है तो कीमन दोगुनी हो जाती है। ब्रांड का नाम, बढ़ा देता है दाम। इसके समझें और जागें। राष्ट्रीय ग्राहक दिवस पर ग्राहकाें इन शब्दों के साथ जागरुक किया अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत (ब्रज प्रांत) द्वारा आयोजित संगोष्ठी में मुख्य अतिथि संघ के प्रांत प्रचारक धर्मेंद्र ने।
मंगलवार को बल्केश्वर स्थित अग्रसेन पार्क में राष्ट्रीय ग्राहक दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में ग्राहकों को ठगी से बचाव की जानकारी दी गई। जिलापूर्ति अधिकारी संजीव दुबे ने ग्राहकों को उनके अधिकारों के बारे में जागरुक किया गया। उन्हें ठगी से बचाव कैसे करें। इसकी पूरी जानकारी दी। जिलाध्यक्ष पार्षद मुरारी लाल गोयल ने कहा कि राष्ट्रीय ग्राहक दिवस नहीं अपितु एक लोकपर्व है। संस्था द्वारा इस पर्व को ग्राहक पखवाड़े के रूप में मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में मनोहर पुर से बल्केश्वर महादेव मंदिर तक 28 दिसंबर को रैली निकाली जाएगी।
संघ के प्रांत प्रचारक धर्मेंद्र ने कहा कि वस्तु खरीदते समय बिल अवश्य लें। वस्तु की एमआरपी, मेन्युफेक्चरिंग और एक्सपायरी डेट जरूर देख लें। इसके बाद ही सामान की खरीददारी करें। जिला प्रभारी सुमन गोयल ने कहा कि जो भी सामान खरीदें। दुकानदार से उसका बिल जरूर लें। ऐसा करने से आप ठगी का शिकार होने से बच जाएंगे। अध्यक्ष वीके अग्रवाल ने कहा कि ओवर रेटिंग करने वालों के खिलाफ शिकायत करें।
इस मौके पर द्वितीय आयुष्मान कार्ड शिविर भी लगाया गया। उपाध्यक्ष डॉ अशाेक अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अशाेक बाबू गुप्ता, जिला सचिव अमित ग्वाला, संगठन मंत्री प्रदीप लूथरा, जिला कोषाध्यक्ष पंकज अग्रवाल, मीडिया प्रभारी मनीष अग्रवाल, पर्यावरण प्रभारी अंजू दियालानी और डॉ मनिंदर कौर, आशा अग्रवाल, विश्वनाथ भारद्वाज आदि उपस्थित रहे।
_____________________________________
आगरा, 24 दिसंबर। संसद में गृहमंत्री अमित शाह की ओर से भारत रत्न बाबा साहब डा भीमराव आंबडेकर पर दिए गए बयान के बाद पूरा विपक्ष प्रदर्शन कर रहा है। बसपा प्रमुख मायावती के निर्देश पर मंगलवार को बसपा की ओर से पूरे देशभर में प्रदर्शन किया गया। शहर में भी बसपाइयों ने जमकर अमित शाह के खिलाफ नारेबाजी की। कलक्ट्रेट में भी हंगामा हुआ।
कलक्ट्रेट में प्रदर्शन के दौरान उन्होंने अमित शाह का इस्तीफा मांगा। बसपा नेताओं ने कहा कि जब तक अमित शाह इस्तीफा नहीं देंगे, उनका आंदोलन जारी रहेगा। प्रदर्शन में कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ रही। कलक्ट्रेट के आसपास जाम के हालात भी बन गए।
_____________________________________
Post a Comment
0 Comments