यमुना पार के अस्पताल में कर्मचारी का शव बाथरूम में फंदे पर लटका मिला
आगरा, 04 दिसंबर। यमुनापार स्थित नवजात शिशुओं के एक अस्पताल में वहाँ के कर्मचारी ने बुधवार की सुबह बाथरूम में फंदा लगाकर जान दे दी। उसका शव बाथरूम में फंदे पर लटका मिला। सूचना पर पहुंचे मृतक के परिजनों ने अस्पताल में हंगामा कर दिया। सूचना पर पुलिस भी हुँच गई।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, थाना एत्माद्दौला क्षेत्र स्थित ए.एस. हॉस्पिटल में काम करने वाले टेढ़ी बगिया निवासी गौरव पुत्र हरेंद्र ने बुधवार की सुबह करीब पांच बजे अस्पताल में बने बाथरूम में फाँसी का फंदा लगा कर खुदकुशी कर ली।
मौके पर पहुँची पुलिस ने जब दरवाजा तोड़कर देखा तो गौरव फंदे पर लटका हुआ था। आत्महत्या की सूचना पर परिजन अस्पताल पहुंच गए। यह तुरंत पता नहीं चल सका कि किन कारणों के चलते गौरव ने इतना बड़ा कदम उठाया।
_____________________________________

Post a Comment
0 Comments