पोर्टल पर शिकायत मिली तो रावतपाड़ा स्थित आर्टिफिशियल ज्वैलरी शोरूम पर पहुंच गई एसजीएसटी टीम, खंगाला जा रहा लेन-देन

आगरा, 17 दिसम्बर। राज्य जीएसटी की टीम ने शहर के पुराने सघन बाजार रावतपाड़ा में स्थित आर्टिफिशियली ज्वेलरी शोरूम पर मंगलवार को जांच कार्रवाई शुरू की। यह कार्रवाई बुधवार को भी जारी रहने की संभावना है।
विभागीय सूत्रों के अनुसार, आईजीआरएस पोर्टल पर इस फर्म में कर संबंधी गड़बड़ियों की शिकायत की गई थी। शोरूम पर जीएसटी की छापेमारी से अन्य दुकानदारों में खलबली मच गई।
बताया गया है कि रावतपाड़ा स्थित पंकज अग्रवाल के आर्टिफिशियल ज्वैलरी शोरूम पर यह कार्रवाई की गई। जयपुर हाउस स्थित एसजीएसटी कार्यालय के अधिकारी शोरूम पर आय और व्यय संबंधी दस्तावेजों को खंगाल रहे हैं। यह जांच बुधवार दोपहर तक जारी रह सकती है।
जांच टीम ने शोरूम में हिसाब किताब के सभी रजिस्टर कब्जे में ले लिए। कंप्यूटरों में दर्ज डाटा की भी छानबीन की जा रही है। बिक्री और आय में मिलान किया जा रहा है। 
सूत्रों का कहना है कि पिछले दिनों आईजीआरएस पर फर्म के बारे में शिकायत मिलने के बाद से एसजीएसटी विभाग इस पर नजर रखे हुए थे। प्रारंभिक जांच में कर अपवंचना के संकेत मिले हैं।
____________________________



ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments