रामलीला मैदान में हो सकते हैं ताज महोत्सव के कार्यक्रम, डीएम ने दिया आकलन का निर्देश

आगरा, 17 दिसम्बर। जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने मंगलवार को आगामी ताज महोत्सव में विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन हेतु स्थलों के सम्बन्ध में रामलीला मैदान, शिल्प ग्राम तथा कलाकृति स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान रामलीला ग्राउण्ड में पार्किंग की व्यवस्था समुचित पाई गई तथा जिलाधिकारी द्वारा अधीशासी अभियंता लोनिवि को निर्देश दिए गये कि शिल्पग्राम में आयोजित हो चुके ताज महोत्सव के अनुसार रामलीला ग्राउण्ड में दुकानों, कार्यक्रम स्थल आदि के हिसाब से आकलन किया जाए तथा यह भी आकलन किया जाए कि रामलीला ग्राउण्ड में कार्यक्रम आयोजन पर टेण्ट आदि व्यवस्था में कितना व्यय होगा। लगभग 400 दुकानों की आवश्यकता होगी, जिनका आकार 10×10 होगा तथा फन सिटी आदि की भी व्यवस्था का ध्यान रखा जाए।
इसके बाद शिल्प ग्राम के निरीक्षण के दौरान बताया गया कि शिल्प ग्राम में 64 दुकानें स्थाई तौर पर बनी हुई हैं तथा कार्यक्रम आयोजन हेतु मंच की भी व्यवस्था है, तत्पश्चात कलाकृति स्थल का निरीक्षण किया गया, जिसमें बताया गया कि कलाकृति स्थल में प्रवेश हेतु तीन प्रवेश द्वार है तथा दर्शकों के बैठने के लिए पर्याप्त स्थान हैं।
निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त अंकित खण्डेलवाल, उपाध्यक्ष आगरा विकास प्राधिकरण अरुणमोझि, मुख्य विकास अधिकारी प्रतिभा सिंह, सचिव, ताज महोत्सव समिति दीप्ति वत्स सहित सम्बन्धित अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे। 
__________________
ताज महोत्सव-2025 के आयोजन हेतु जन मानस से स्व-रचित थीम आमंत्रित
आगरा। संयुक्त निदेशक पर्यटन/सचिव, ताज महोत्सव समिति दीप्ति वत्स ने अवगत कराया कि प्रति वर्ष की भाँति ताज महोत्सव-2025 के आयोजन हेतु महोत्सव की थीम निर्धारित किया जाना प्रस्तावित है। उक्त थीम के निर्धारण हेतु आम जन मानस से स्व-रचित थीम आमंत्रित की जाती है। निर्धारित तिथि 24 दिसम्बर तक प्राप्त सभी थीमों को थीम निर्धारण चयन समिति के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा तथा चयन समिति द्वारा चयनित थीम के आधार पर महोत्सव का आयोजन किया जायेगा। अपनी स्व-रचित एवं महोत्सव की गरिमा के अनुरूप सारगार्थित थीम 24 दिसम्बर की सायं पांच बजे तक निम्नलिखित पते/ई-मेल पर प्रेषित करने का कष्ट करें। ताज महोत्सव समिति द्वारा चयनित थीम के रचियता को विगत वर्षों की भॉति इस वर्ष भी रूपये 10000/- (रू० दस हजार मात्र) की धनराशि से पुरस्कृत किया जायेगा। पता : सचिव, ताज महोत्सव समिति, उत्तर प्रदेश पर्यटन कार्यालय, 64-ताज रोड, आगरा, ई-मेल agrauptourism@gmail.com व दूरभाष :0562-2226431 है।
-------------

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments