फाइनेंस कर्मी से लूट के तीन आरोपियों को पुलिस की गोली लगी, खंदौली क्षेत्र में मुठभेड़

आगरा, 27 दिसम्बर। थाना खंदौली क्षेत्र में गुरुवार रात को पुलिस से हुई मुठभेड़ में तीन बदमाशों के पैर में गोली लगी। तीनों बदमाशों ने विगत बीस दिसंबर को फाइनेंस कर्मी के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया था।
वारदात के बाद से ही पुलिस ने बदमाशों की तलाश में जुटी थी। गुरुवार रात को खंदौली पुलिस को सूचना मिली कि एक बाइक पर तीन संदिग्ध लोग जा रहे हैं। पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की। इसमें तीनों बदमाशों के पैर में गोली लगी और वे घायल होकर गिर पड़े। 
पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से लूट के 15 हजार रुपये, तीन अवैध तमंचे, एक बाइक व जिंदा कारतूस मिले। एसीपी एत्मादपुर पीयूष कांत ने बताया कि घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 
________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments