प्रधान आयकर आयुक्त ने किया "विवाद से विश्वास योजना" का लाभ उठाने का आह्वान || व्यापारी बोले, आयकर छापे के दौरान न फैलाएं दहशत
आगरा, 18 दिसम्बर। प्रधान आयकर आयुक्त एस. नय्यर अली नज्मी ने बुधवार को यहां कहा कि केंद्र सरकार ने विवाद से विश्वास योजना व्यापारियों और विभाग को राहत प्रदान करने के लिए पूरे देश में लागू की है। करदाता इस योजना का अधिक से अधिक लाभ लें।
प्रधान आयकर आयुक्त जीवनी मंडी स्थित नेशनल चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स के सभागार में उद्यमियों के साथ परिचर्चा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 22 जुलाई को जो विवाद लंबित हैं और योजना के तहत निपटाये जा सकते हैं उनसे अपील है कि वे 31 दिसम्बर या उससे पहले बिना शुल्क के आवेदन करें। जिससे सरकार को अधिक से अधिक राजस्व प्राप्त हो और करदाता तनाव मुक्त रह सके। इस योजना की खासियत है कि इस योजना के तहत जो लंबित वादों का निपटारा होगा उन्हें पुनः नहीं खोला जाता है। प्रपत्र शीघ्र ईमेल से भी भेजे जायेंगे।
परिचर्चा में चैंबर अध्यक्ष अतुल गुप्ता ने कहा कि न्यायालयों में लंबित मुकदमों के निपटारे हेतु इस योजना को लाने के लिए चैम्बर द्वारा भी पहल की गयी थी। इससे करदाता और विभागीय अधिकारियों का महत्वपूर्ण समय बचेगा। साथ ही करदाता लंबित वादों के निपटान होने से मानसिक तनाव से मुक्त हो सकेंगे।
आयकर अधिवक्ता एवं चैम्बर के पूर्व अध्यक्ष अनिल वर्मा ने विवाद से विश्वास योजना के उद्देश्य, आवेदन करने की प्रक्रिया, कौन से विवादित मामले इस योजना में निपटाये जा सकते हैं आदि पर विस्तृत प्रकाश डाला।कार्यक्रम का संचालन करते आयकर प्रकोष्ठ के चेयरमैन सीए दीपेन्द्र मोहन ने योजना के तकनीकी प्रावधानों और कई एफएक्यू की जानकारी प्रदान की।
उपाध्यक्ष अम्बा प्रसाद गर्ग द्वारा योजना के तहत जमा की जाने वाली राशि की व्यवस्था की परेशानी बताते हुए कहा कि सरकार को इस योजना के तहत जमा किये जाने वाली राशि उपलब्ध कराने की भी कोई योजना बनानी चाहिए। सीए प्रार्थना जालान एवं अधिवक्ता राज किशोर खंडेलवाल द्वारा भी योजना के तहत कई कठिनाइयां व सुझाव प्रेषित किये गये। वीरेंद्र गुप्ता ने मांग की कि छापे के दौरान करदाता के साथ दहशत का माहौल न बनाया जाए। कोषाध्यक्ष नीतेश अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष के. के. पालीवाल, सीताराम अग्रवाल, श्रीकिशन गोयल, सदस्य संजय गोयल, श्याम मोहन गुप्ता, अमित जैन, मनोज गर्ग, विजय गुप्ता, सुनील गर्ग, योगेश जिन्दल, अनिल अग्रवाल, आशीष गर्ग, शैलेश अग्रवाल, अतुल गर्ग, अनुज जैन, ललित कुमार गोला, उत्कर्ष बंसल, अनूप गुप्ता, सीए रोहित सिंघल, सीए एस. के. वायपेयी, समेत अनेक लोग मौजूद रहे।
___________________________________
Post a Comment
0 Comments