Agra News: खबरें आगरा की......

लायंस क्लब अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष फैब्रिशियो ओलिवेरा ने किया आगरा का भ्रमण
आगरा, 09 दिसम्बर। लायंस क्लब्स इंटरनेशनल के अध्यक्ष फैब्रिशियो ओलिवेरा ने सोमवार को सपत्नीक विश्व प्रसिद्ध ताजमहल का दौरा किया। ताजमहल की खूबसूरती की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि यह इमारत इतनी अद्वितीय है कि इसे बार-बार देखने का मन करता है। उन्होंने वर्षों पुरानी इच्छा पूरी होने पर अपने अभिभूत होने की भावना भी साझा की।
फैब्रिशियो ओलिवेरा इस समय भारत में लायंस क्लब द्वारा संचालित विभिन्न सामाजिक सहायता कार्यक्रमों के निरीक्षण के लिए 15 दिवसीय भारत यात्रा पर हैं।
गौरतलब है कि लायंस क्लब इंटरनेशनल एक वैश्विक सेवा संगठन है, जिसका मुख्यालय अमेरिका में स्थित है। यह संस्था 200 देशों में सक्रिय है और इसके 1.4 मिलियन सदस्य हैं। भारत में इसे 10 मल्टीपल जोन में विभाजित किया गया है, जिनमें 1218 क्लब और 30718 सदस्य शामिल हैं। मंडल 321सी2 के अंतर्गत आगरा, फिरोजाबाद, बरेली, अलीगढ़, अनूपशहर, कासगंज, इटावा, भरतना, एटा, मैनपुरी और बुलंदशहर स्थित क्लब आते है। मंडल में 81 क्लब एवं 2638 सदस्य है। मंडल के क्लबों द्वारा निर्धन लड़कियों की शादी कराना, जरूरतमंद बच्चियों की पढ़ाई के लिए फीस आदि देना, हैंडीकैप के लिए कैलीपर्स, व्हीलचेयर आदि देना, अन्न दान करना, डायबिटीज, कैंसर एवं अन्य बीमारियों से निजात पाने हेतु कार्यशील है
इससे पूर्व आगरा पहुंचने पर मंडल 321C2 की अध्यक्ष डॉ. स्वाति माथुर ने उनका स्वागत किया और मंडल द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की जानकारी दी। ओलिवेरा ने मंडल के कार्यों की सराहना की और समाज के वंचित वर्गों तक सेवा का दायरा बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों को लायंस क्लब से जोड़ने और सेवा कार्यों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया।
स्वागत करने वालों में पूर्व अंतराष्ट्रीय अध्यक्ष जितेंद्र सिंह चौहान, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती बबीता चौहान, मल्टीपल कोऑर्डिनेटर अरुण पुरी, मंडल के गाइड डॉ सरन प्रसाद, मंडल सचिव सुरेंद्र पाल सरीन, कोषाध्यक्ष आलोक माथुर, जोन चेयरपर्सन लीना माथुर, glt कोऑर्डिनेटर अजय भार्गव, डिस्ट्रिक्ट पी आर ओ अनुराग तथा क्लब के अन्य पदाधिकारी आदि मौजूद थे।
____________________________________
नेशनल चैम्बर ने आयुष्मान भारत (स्वास्थ्य बीमा) कार्ड शिविर लगाया
आगरा, 09 दिसम्बर। प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत (स्वास्थ्य बीमा) कार्ड योजना के तहत चैम्बर भवन में 70 वर्ष एवं 70 वर्ष से अधिक के आयु धारकों के लिए एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
स्वास्थ्य शिविर के संयोजक योगेश जिंदल ने बताया कि यह माननीय प्रधानमंत्री की एक बहुत ही अच्छी स्वास्थ्य बीमा योजना है। इसमें 70 वर्ष या 70 वर्ष से अधिक आयुधारकों के लिए 5 लाख रुपये धनराषि तक निशुल्क बीमा योजना है। इस योजना के तहत पति पत्नी 5 लाख रुपये तक का व्यय अपने स्वास्थ्य पर प्रतिवर्ष कर सकते हैं। इस योजना से करोड़ों परिवार लाभान्वित होंगे।
उपाध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री ने यह योजना वरिष्ठ नागरिकों के हित में जारी की है। यह अत्यंत उपयोगी है क्योंकि 70 वर्ष से अधिक के आयु में मेडिकल इंश्योरेंस नहीं होता है या फिर अत्यधिक उच्च प्रीमियम पर होता है। जिसे प्रत्येक व्यक्ति वहन नहीं कर सकता। पति पत्नी की मेडिकल इंश्योरेंस की प्रीमियम 50-55 हजार तक होती है।
कोषाध्यक्ष नितिन अग्रवाल ने बताया कि यह प्रधानमंत्री की योजना 70 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों के लिए एक क्रांतिकारी योजना है।
सहसंयोजक विपुल अग्रवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री की यह योजना सभी वर्ग के व्यक्तियों के लिए है, गरीब, अमीर, सेवानिवृत्त सभी इस योजना में कवर होते हैं। सरकारी कर्मचारी/अधिकारी के लिए केन्द्र सरकार की स्वास्थ्य योजना (सीजीएचएस) या प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत कार्ड (स्वास्थ्य बीमा) योजना में से कोई एक विकल्प चुन सकते हैं। जिन व्यक्तियों का मेडिकल इंश्योरेंस पूर्व से है, उनके लिए आयुष्मान भारत (स्वास्थ्य बीमा) कार्ड योजना का लाभ मेडिकल इंश्योरेंस के अतिरिक्त मिलेगा।
प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत (स्वास्थ्य बीमा) कार्ड योजना बनवाने के लिए काफी लोग उत्साहित थे। प्रातः 11 बजे से उपस्थित होना प्रारम्भ हो गया था। इस शिविर के दौरान लगभग 50 व्यक्तियों द्वारा प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत (स्वास्थ्य बीमा) कार्ड बनवाये गये। शिविर के शुभारंभ पर उपध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष अम्बा प्रसाद गर्ग, कोषाध्यक्ष नितेश अग्रवाल, शिविर संयोजक योगेश जिंदल, सह संयोजक विपुल अग्रवाल मौजूद थे। प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत कार्ड (स्वास्थ्य बीमा) बनवाने वालों में मुख्य रूप से पूर्व अध्यक्ष सीताराम अग्रवाल, सदस्य सुरेश चंद जैन, श्रीमती निर्मला गुप्ता, गोविन्द प्रसाद सिंघल, वी. के. वार्ष्णेय, मृदुला वार्ष्णेय, सुरेश चंद बंसल, राकेश कुमार जैन, ओंकार नाथ पाठक, अनूप गोयल, प्रमिला पाठक, सुभाष चंद जैन, पारस दास जैन, गीता जैन, कमलेश चंद्र जैन, अशोक कुमार गोयल, भगवन सिंह, राज सेठ कपूर, ओमप्रकाश गुप्ता,कृष्णा अग्रवाल,श्रीमती गुप्ता, शिव कुमार जैन, वीणा मनचंदा, ओमबती, रेखा रानी सामा, वीणा अग्रवाल, हंसा वार्ष्णेय, शशि अग्रवाल, भूपेंद्र कुमार वर्मा आदि द्वारा कार्ड बनवाने के लिए बढ़ चढ़ कर भाग लिया और अपने कार्ड बनवाये।
____________________________________
सोनिया गांधी के जन्मदिन पर कांग्रेसियों ने किया रक्तदान
आगरा 09 दिसम्बर। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष और वर्तमान राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी का 78 वां जन्मदिन पूरे देश में कांग्रेस पार्टी द्वारा सामाजिक सद्भावना दिवस के रूप में मनाया गया। जिला अध्यक्ष अरुण शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस जिला कार्यालय शमशाबाद रोड स्थित ओम श्री पैराडाइज रश्मि विहार कॉलोनी कहरई मोड़ पर जिला कांग्रेस के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने केक काटकर व रक्तदान कर सद्भावना रूप में मनाया।
सोनिया गांधी के जन्मदिन पर जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने 100 फुटा रोड स्थित अमृत चैरिटेबल ब्लड सेंटर राजपुर पर बने ब्लड बैंक में रक्तदान किया।
इस दौरान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष, सचिन ऋषि, जिला महासचिव सचिन दुबे जिला प्रवक्ता पवन शर्मा, जिला उपाध्यक्ष रेखा रानी, लब्बू पंडित कमल शर्मा अरुण कुमार, रवि शर्मा, बीरी सिंह, आदि कांग्रेसियो ने रक्तदान किया और साथ में अनिल विधौलिया, कमलेश मिश्र, हरीश शर्मा एडवोकेट, बीपी सिंह बघेल आदि कांग्रेसियों ने भी सहयोग किया।
____________________________________
कोठी मीना बाजार में हुआ बॉडीबिल्डिंग शो
आगरा, 09 दिसम्बर। आगरा फिटनेस बॉडीबिल्डिंग एसोसिएशन द्वारा 8 दिसंबर 2024 दिन रविवार को कोठी मीना बाजार मे बॉडीबिल्डिंग शो का आयोजन किया गया। महासचिव महफूज आलम ने बताया शरीर सौष्ठव  प्रतियोगिता सात वर्गों और दो वर्ग मेंस फिटनेस और एक वर्ग में महिला फिटनेस और दो बार में नेचुरल कैटेगरी कराई गई। मुख्य अतिथि रोहित कुमार थे। अनिल शर्मा  ,कुलदीप पाठक, जीत शर्मा दीपू ठाकुर सतीश कुमार नवीन बघेल प्रमोद कुमार राहुल कुमार अनमोल  एनके ठाकुर अमित बघेल ईशान राजा राहुल संजय वर्मा रफीक कुरैशी रफीक कुरैशी सानू कुरैशी आदि उपस्थित रहे।
____________________________________
कंगना को अपना पक्ष रखने के लिए एक और मौका
आगरा, 09 दिसम्बर। स्पेशल कोर्ट एमपी एमएलए अनुज कुमार सिंह ने हिमाचल प्रदेश के मंडी क्षेत्र से भाजपा सांसद एवं फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत को अपना पक्ष रखने के लिए एक और मौका देते हुए कंगना के दोनों पत्तों पर उन्हें नोटिस भेजे हैं। 
कोर्ट ने भेजे गए नोटिस में कहा है कि वादी रमाशंकर शर्मा एडवोकेट द्वारा उपरोक्त बाद प्रस्तुत किया गया है ।उक्त वाद में संज्ञान से पूर्व आपको सुना जाना है तथा पूर्व में  आपको नोटिस भेजे गए थे, परंतु न तो आप न्यायालय के समक्ष उपस्थित हुईं और न ही आपकी ओर से कोई अधिवक्ता प्रस्तुत हुए। अतः आपको पुनः निर्देशित किया जाता है कि आपको उक्त वाद के संदर्भ में अपना पक्ष रखना है या सुनवाई कराना है तो आप 12 दिसंबर 2024 को प्रातः 10:00 बजे न्यायालय में व्यक्तिगत रूप से या अधिवक्ता के माध्यम से उपस्थित होकर अपना पक्ष रखना सुनिश्चित करें।
कोर्ट ने यह भी कहा है कि यदि आप निर्धारित समय व तिथि को न्यायालय के समक्ष उपस्थित नहीं होती हैं या अपना पक्ष नहीं रखतीं हैं तो उक्त वाद की कार्रवाई नियमानुसार अग्रसारित कर दी जाएगी।
____________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments