Agra News: खबरें आगरा की...
आगरा, 20 दिसम्बर। नगर निगम की सहयोगी संस्था संवेदना डेवलपमेंट सोसाइटी ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में शहर को नंबर वन बनाने के लिए स्वच्छता रैली का अयोजन किया। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल के निर्देश पर निकाली गई यह रैली संजय प्लेस से लेकर एलआईसी पार्किंग पर जाकर समाप्त हुई। रैली में बड़ी संख्या में शहरवासियों के अलावा में मार्केट एसोसिएशन के पदाधिकारियों और नगर निगम के अधिकारियों ने भाग लिया।
रैली का मुख्य उद्देश्य सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग को रोकना और शहर को स्वच्छ सर्वेक्षण में नंबर वन बनाना था। रैली के दौरान प्रतिभागियों ने हाथों में आगरा को सुरक्षा सर्वेक्षण 2024 में नंबर वन बनाने के लिए विभिन्न प्रकार के स्लोगन लिखे हुए बैनर पोस्टर हाथों में लिए हुए थे। रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया कि वे अपने शहर को साफ और सुंदर बनाने के लिए खुले में कूड़ा न डालें गले और सुखे कचरे के लिए अलग-अलग डस्टबिन का उपयोग करें और सिंगल उसे प्लास्टिक का न उपयोग करें और न ही किसी को करने दें । प्लास्टिक की थैली का उपयोग करने के बजाय लोग कपड़े के बैग इस्तेमाल करें।
रैली का नेतृत्व अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद यादव एवं सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम ने संयुक्त रूप से किया। रैली में एसएफआई, जेड एस ओ के अलावा संवेदना डेवलपमेंट सोसाइटी के वालंटियर भी उपस्थित रहे।
_____________________________________
आगरा, 20 दिसम्बर। आगरा मेट्रो के द्वितीय कॉरिडोर (आगरा कैंट – कालिंदी विहार) के लिए सिविल कार्य शुरू हो गया है। शुक्रवार को सफलतापूर्वक प्रथम पाइल की खुदाई शुरू कर दी गई। यह पूरा रूट एलिवेटेड होगा और कैंट से कालिंदी विहार तक 14 स्टेशन मेट्रो के बनाए जाएंगे। इसकी दूरी 15 किमी है यानी हर एक किलोमीटर पर मेट्रो का स्टेशन बनाया जाएगा। आगरा कैंट से कालिंदी विहार तक मिट्टी की जांच की जा रही है। बैरीकेडिंग कर 15 मीटर गहराई तक मिट्टी का नमूना लेकर इसकी जांच कराई जाएगी।
आगरा मेट्रो के दूसरे कॉरिडोर में 1529.29 करोड़ रुपये से 14 मेट्रो स्टेशंस बनेंगे। ये सभी एलिवेटेड होंगे। दूसरे कॉरिडोर का काम 24 महीने में पूरा होगा।
_____________________________________
आगरा, 20 दिसम्बर। ताजगंज वार्ड में अनधिकृत रूप से विकसित की जा रही कॉलोनी पर विकास प्राधिकरण की ओर से बुलडोजर चलाया गया और यहां निर्माण कार्यों को ध्वस्त किया गया।
मुकेश राजपूत एवं रविन्द्र समाधिया द्वारा तथा खसरा संख्या-30/1, मौजा- बुढेरा, होटल रमाडा के सामने, फतेहाबाद रोड, इनर रिंग रोड की सर्विस रोड पर लगभग 7500 वर्गमी0 क्षेत्रफल पर अनाधिकृत रूप से विकसित की गयी थी। कॉलोनी को प्राधिकरण द्वारा उ0प्र0 नगर योजना एंव विकास अधिनियम-1973 की धारा-27 के अन्तर्गत ध्वस्त कर दिया गया। कार्यवाही प्रभारी प्रवर्तन के निर्देशन में सहायक अभियन्ता के नेतृत्व में प्रवर्तन टीम, जेसीबी व सचल दस्ता के सहयोग से संपादित की गई।
_____________________________________
आगरा, 20 दिसम्बर। साँई लीलाशाह भगवान के निर्वाण स्थल पालनपुर (गुजरात) से साईं भक्तों का एक जत्था शुक्रवार को यहां श्री कृष्ण गौशाला शाहगंज आया। जत्थे ने यहां साँई की पावन कुटिया के दर्शन कर गौमाताओं को हरा चारा खिलाया, गौमाता का पूजन किया।
श्री कृष्ण गौशाला कमेटी के अध्यक्ष गिरधारी लाल भगत्यानी ने सभी को गौशाला के बारे में विस्तृत जानकारी दी। साँई के दृष्टांत बताते हुए साँई चरणों में दो भजन पेश किये, गौशाला कमेटी की ओर से गिरधारी लाल भगत्यानी, मनीष हरजानी, भगवान अवतानी, लाल मोटवानी द्वारा सभी श्रद्धालुओं का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया।
पालनपुर से आए हुए ट्रस्टी आत्माराम चंदानी के साथ गोपाल चंदानी, देवराज खूबचंदानी, चन्द्र डोलनी, महेश मेघराजआनी, गोरधन चंदानी, प्रदीप, प्राग, आदित्य, बंटी, जैनिल, कशिश, किरन, जानवी, जस्सी, झील, दुर्गा, उषा, महक, खुशी, सिमरन, आरका सभी ने गौसेवा की। इस अवसर पर रश्मि वर्मा, श्याम भोजवानी, जे के मदनानी, जे पी धर्मानी आदि उपस्थित रहे।
_____________________________________
आगरा, 20 दिसम्बर। अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के प्रदेशाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र शर्मा ने गजेन्द्र शर्मा को परिषद का प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत किया है। गजेन्द्र शर्मा उत्तर प्रदेश का हरित प्रदेश देखेंगे। गजेन्द्र शर्मा चश्मा व्यवसाय से जुड़े हुए हैं। इनके साथ प्रदीप दुबे प्रदेश कोषाध्यक्ष, जनपद अलीगढ़ जिलाध्यक्ष पुनीत पालीवाल, जिला संयोजक मुकेश पालीवाल और योगेन्द्र कुमार शर्मा का जिला संरक्षक पद पर मनोनयन किया गया है।
उनके मनोनयन पर प्रकाश चन्द्र शर्मा, नरेंद्र रावत, पुष्पेंद्र शर्मा, शैलेन्द्र शर्मा, पी एल शर्मा, सरोज अवस्थी, आनन्द शर्मा, सन्तोष शर्मा, प्रदीप दुबे, हरिओम शर्मा, संतोष शर्मा समेत अनेक लोगों ने बधाई दी।
_____________________________________
आगरा, 20 दिसम्बर। राजपुर चुंगी क्षेत्र में स्थित एक हास्पीटल के मेडीकल स्टोर पर प्रतिबंधित पॉलीथिन का उपयोग करने पर जुर्माना लगाया है।
नगर निगम के एसएफआई योगेन्द्र कुशवाह ने निरीक्षण के दौरान गंदगी, पॉलीथिन और सार्वजनिक स्थलों पर अतिक्रमण करने पर तीन हजार छह सौ रुपये का जुर्माना लगाया। राजपुर चुंगी क्षेत्र स्थित ईश्वरी देवी हॉस्पीटल में मेडीकल स्टोर पर सिंगिल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर एक हजार का जुर्माना लगाया तो वहीं सड़क पर खाने पीने का सामान बेच रहे ठेले वालों के द्वारा गंदगी करने पर बारह सौ रुपये का शमन शुल्क वसूल किया गया। सड़क किनारे खोखा रखकर अतिक्रमण करने पर चौदह सौ रुपये का शमन शुल्क वसूल किया गया। खाने पीने का सामान बेचने वालों को हिदायत दी गई कि वे कचरे को एकत्रित करने के लिए अपने पास डस्टविन अवश्य रखें।
_____________________________________
आगरा, 20 दिसंबर। श्रीखाटू श्याम मंदिर ट्रस्ट, आगरा के सानिध्य में श्रीश्याम सेवक परिवार समिति द्वारा चलो खाटू धाम, भव्य निशान यात्रा एवं छप्पन भाेग का आयोजन शुक्रवार को राजस्थान के रिंगस में किया गया। दो दिवसीय आयोजन के अंतर्गत प्रथम दिवस भव्य निशान यात्रा रींगस के प्रधान गेस्ट हाउस से खाटू श्याम मंदिर तक निकाली गयी। सर्वप्रथम हनुमान जी एवं श्याम बाबा मंदिर में ध्वजों का विधिवत पूजन विधि किया गया। श्याम बाबा की अंखड ज्योत प्रज्जवलित कर रथ को निशान यात्रा के साथ रवाना किया गया।
निशानाें के साथ चांदी का छत्र भी मंदिर की ओर ले जाया जा रहा था, जोकि शनिवार को मंदिर में अर्पित होगा। निशान यात्रा के दौरान भव्य आतिशबाजी एवं मार्ग में रंगोली सज्जा भी की गयी। खाटू नरेश को 56 भोग भी अर्पित किये गए। इसके बाद कला भवन में भजन संध्या को रजनी राजस्थानी ने फिर से भक्तिमय बनाया। श्री खाटू श्याम जी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल ने बताया कि 21 दिसंबर को अलौकिक श्रंगार से श्रंगारित श्रीखाटू नरेश को इत्र वर्षा के मध्य चांदी का छत्र एवं पोशाक अर्पित होगी। इस दौरान मंदिर पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की जाएगी। साथ ही महाप्रसादी भी होगी।
विकास गोयल और आकाश गुप्ता ने बताया कि 23 दिसंबर को कोठी मीना बाजार, आगरा में सायं 7 बजे से प्रभु इच्छा तक विराट भजन संध्या होगी। श्याम प्रेमी वृंदावन की पूर्णिमा दीदी के भजनों का आनंद ले सकेंगे।
_____________________________________
Post a Comment
0 Comments