Agra News: खबरें आगरा की...

टूरिस्ट को परेशान न करने की शपथ दिलाई गई
आगरा, 14 दिसम्बर। टूरिस्ट सीजन में पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर पर्यटन और ताजगंज पुलिस ने अभियान शुरू किया है। एसीपी ताज सुरक्षा सैयद अरीब अहमद के नेतृत्व में ताजमहल पर गाइड व टूरिस्टों से जुड़े लोगों को जागरूक किया गया। टूरिस्ट को परेशान न करने की शपथ दिलाई गई।
एसीपी ने शनिवार को पूर्वी गेट पर गाइडों को शपथ दिलाते हुए कहा कि पर्यटकों के साथ कोई अभद्रता न करें। पर्यटकों को सही सूचना उपलब्ध कराई जाए।
पर्यटन पुलिस लगातार पर्यटकों से धोखाधड़ी और उनको लपकने वालों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी। 
_____________________________________
संत सेवा और महाप्रसादी संग पंचदशम दिव्य छप्पन भाेग का भव्य समापन
आगरा, 14 दिसम्बर। ब्रजधाम का हर कण स्वयं में श्रीकृष्ण और राधारानी के अंश हैं। ब्रजधाम के साधु संत और साध्वी भक्ति भाव का साक्षात और आदर्श उदाहरण हैं। इनकी सेवा प्रभु सेवा का ही रूप है। इसी विचार का अनुसरण करते हुए श्री राधा रानी सेवा मंडल ने दानघाटी, गोवर्धन में समापन किया दो दिवसीय भव्य छप्पन भोग उत्सव का। 
शनिवार को श्रीराधारानी सेवा मंडल द्वारा आयोजित 15 वें दिव्य छप्पन भाेग, फूल बंगला, भजन संध्या एवं प्रसादी उत्सव का समापन साध्वी, संत सेवा एवं महाप्रसादी के साथ हुआ। गोवर्धन धाम, दान घाटी मंदिर के निकट स्थित श्रीलक्ष्मी नारायण मंदिर में हुए उत्सव के द्वितीय दिवस 110 साध्वियों को एक माह का राशन, दैनिक आवश्यकता की वस्तुएं एवं गर्म कपड़े संस्था के सदस्यों ने प्रदान किये। इसके बाद साधु− संत भाेजन प्रसादी के साथ महाप्रसादी का वितरण हुआ। हजारों की संख्या में गोवर्धन धाम पधारने वाले भक्तों ने सुस्वाद भोजन प्रसादी का आनंद लिया। अगले वर्ष आयोजन को और अधिक भव्यता प्रदान करने का सभी ने गोवर्धन धाम में संकल्प लिया।
इस अवसर पर संरक्षक गोविंद शरण गर्ग, संतोष मित्तल, विवेक वार्ष्णेय, अविनाश राणा, पवन गुप्ता, राहुल गर्ग, हरिओम सिंघल, पूर्व पार्षद दीपक ढल, नितिन अग्रवाल, प्रमोद मांगलिक, संजीव अग्रवाल, सुनील गुप्ता, लवी गोयल, रोहित त्यागी, लक्ष्मीकांत वर्मा, राकेश अग्रवाल, प्रमोद सक्सेना, रचित गोयल, राकेश माहेश्वरी, दर्श, युवराज, केशव, तेजस, सचिन आदि उपस्थित रहे।
_____________________________________
सिक्ख समाज के प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस कमिश्नर से की मुलाकात
आगरा, 14 दिसम्बर। सरबंस दानी श्री गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर पांच जनवरी को निकाले जाने वाले नगर कीर्तन में व्यवस्था को लेकर सिक्ख समाज के प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को पुलिस कमिश्नर से पुलिस लाइंस स्थित कार्यालय पर मुलाकात की।
प्रतिनिधि मंडल ने उनसे मिश्रित आबादी वाले क्षेत्र में पुलिस फोर्स विशेष कर महिला कर्मियों की ज्यादा संख्या में मांग की। साथ ही फायर ब्रिगेड, रूट डायवर्जन जैसी जरूरत पर प्रकाश डाला। साथ ही नगर कीर्तन से पूर्व तैयारियो को लेकर सभागार में होनी वाली बैठक मार्ग में पड़ने वाले सर्कल के एसीपी की उपस्थिति के लिए भी कहा। पुलिस कमिश्नर ने सुरक्षा व्यवस्था का आश्वासन समाज को दिया।
प्रतिनिधिमंडल में श्री गुरु सिंह सभा माई थान के प्रधान कंवल दीप सिंह, हैड ग्रंथी ज्ञानी कुलविंदर सिंह, चेयरमैन परमात्मा सिंह, समन्वयक बंटी ग्रोवर एवं वीरेंद्र सिंह सिंह उपस्थित रहे।
_____________________________________
"आसमान से आया फरिश्ता..." कार्यक्रम ने बांधा समां
आगरा, 14 दिसम्बर। सप्तरंग सिंगर्स द्वारा शनिवार को ऊर्जा दिवस के अवसर पर भारतीय सिनेमा के प्रथम शोमैन राज कपूर, सुप्रसिद्ध पार्श्वगायक मोहम्मद रफ़ी साहब के जन्म शताब्दी वर्ष एवं प्रथम सुपर स्टार राजेश खन्ना के जन्म तिथि के अवसर पर शीर्षक आसमान से आया फरिश्ता के अंतर्गत बॉलीवुड गीतों का कार्यक्रम आई सर्व स्टूडियो देव नगर खंदारी पर आयोजित किया गया। 
इस अवसर पर श्रोताओं द्वारा सुरीले गीतों का आनंद लिया गया। गायक संजय कमथानियां को श्रेष्ठ गायक एवं मनी शर्मा को श्रेष्ठ गायिका के सम्मान से नवाजा गया। 
कार्यक्रम में शरबरी पांडेय ,सोनल श्रीवास्तव,विकास बंसल, दीपक चंदेल, चंद्रशेखर शर्मा, डॉ असीम आनंद, हरीश भदौरिया, पूजा तोमर, नीलेंद्र श्रीवास्तव, दीपक कुलश्रेष्ठ, मंजीत चौहान, नीरज स्वरूप, तरुण कुमार घोष आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन करते हुए सुशील सरित ने राज कपूर, राजेश खन्ना, मुहम्मद रफ़ी की जीवन यात्रा के अनछुए पहलुओं पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम संयोजक दिनेश श्रीवास्तव थे।
____________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments