अग्रबंधु समन्वय समिति ने किया 300 यूनिट रक्तदान
आगरा, 22 दिसम्बर। रविवार को कमला नगर स्थित लोकहितम ब्लड बैंक में अग्रबंधु समन्वय समिति द्वारा द्वितीय रक्तदान शिविर लगाया गया। पुरुषाें के साथ महिलाएं भी बढ़चढ़ कर रक्तदान की इस सेवा में सहयोग देने पहुंचीं।
संयोजक पार्षद मुरारी लाल गोयल ने बताया कि दूसरी बार विशाल रक्तदान शिविर संस्था द्वारा लगाया गया है। शिविर में सहयोग प्रदान करने के लिए आगरा सहित अन्य शहरों से भी लोग पहुंचे। दानदाताओं की भारी भीड़ ने रक्तदान के संकल्प को और अधिक दृढ करने किया है। 500 से अधिक लोग रक्तदान के लिए पहुंचे किंतु जांच के बाद करीब 300 यूनिट रक्त ही लिया गया। इस लक्ष्य संख्या को अगली बार और अधिक बढ़ाया जाएगा।
इससे पहले शिविर का शुभारंभ अध्यक्ष वीके अग्रवाल, संयोजक पार्षद मुरारी लाल गोयल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ अशाेक अग्रवाल, महामंत्री रवि अग्रवाल, कोषाध्यक्ष पंकज अग्रवाल, मीडिया प्रभारी मनीष अग्रवाल, सर्वव्यवस्था प्रमुख अमित ग्वाला, राम प्रकाश अग्रवाल ज्वैलर्स, राकेश मंगल, अनिल अग्रवाल, सुमन गोयल, मधुबाला अग्रवाल, आशा अग्रवाल, राजेश आदि ने दीप प्रज्जवलन कर किया।
____________________________________

Post a Comment
0 Comments