ऑल इंडिया अंडर-19 प्राइजमनी हॉकी टूर्नामेंट शनिवार से, खेल निदेशक करेंगे उदघाटन
आगरा, 20 दिसम्बर। ऑल इंडिया साहिबजादा बाबा जोरावर सिंह-बाबा फतेह सिंह स्मृति अंडर-19 प्राइजमनी हॉकी टूर्नामेंट का आगाज शनिवार से होगा। 25 दिसंबर तक चलने वाले टूर्नामेंट में देशभर से आईं 12 टीम दमखम दिखाएंगी। टूर्नामेंट का उद्घाटन शनिवार दोपहर 2.30 बजे मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के खेल निदेशक डॉ. आरपी सिंह करेंगे। विजेता टीम को 51 हजार और उपविजेता टीम को 31 हजार रुपए की इनामी राशि दी जाएगी।
सुखजीवन स्पोर्ट्स अकादमी व आगरा हॉकी मास्टर्स के संयुक्त तत्वावधान में होने जा रहे इस टूर्नामेंट के आयोजन सचिव राजीव सोई ने बताया कि उद्घाटन समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में गुरुद्वारा गुरु का ताल के संत बाबा प्रीतम सिंह, छावनी परिषद के सदस्य राजेश गोयल, कर्नल संजय गोस्वामी, शिवकांत यादव शामिल होंगे। पहले दिन चार मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मैच सुबह नौ बजे से खेल नर्सरी सोनीपत और हॉकी ट्रेनिंग सेंटर लुधियाना के मध्य, दूसरा मैच सुबह 11 बजे पीएस हॉकी जयपुर और बैतूल हॉकी मध्य प्रदेश के मध्य, तीसरा मैच दोपहर एक बजे से स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया राउरकेला और झांसी हॉस्टल के मध्य और चौथा मैच दोपहर तीन बजे से नवल टाटा अकादमी जमशेदपुर और राजा कर्ण सिंह अकादमी करनाल के मध्य खेला जाएगा। प्रत्येक मैच 15-15 मिनट के चार क्वार्टर के साथ 60 मिनट का होगा। सेवन-ए-साइड फार्मेट में खेले जाने वाले टूर्नामेंट के लिए एक टीम में 10 खिलाड़ी होंगे। टूर्नामेंट हॉकी इंडिया के नियमों के हिसाब से खेला जाएगा। सभी टीमों को चार पूल में बांटा गया है। टूर्नामेंट लीग कम नॉकआउट आधार पर खेला जाएगा।
कोषाध्यक्ष धर्मेन्द्र बघेल ने बताया कि सभी टीम आगरा पहुंच गई हैं। शुक्रवार शाम को टीमों ने हॉकी सिंथेटिक टर्फ पर अभ्यास भी किया।
_______________________________
Post a Comment
0 Comments