झांसी हॉस्टल बना अंडर-19 सेवन ए साइड हॉकी का विजेता, फाइनल में लखनऊ हॉस्टल को दी 4-3 से मात

आगरा। झांसी हॉस्टल ने ऑल इंडिया साहिबजादा बाबा जोरावर सिंह-बाबा फतेह सिंह स्मृति अंडर-19 सेवन ए साइड हॉकी टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया। 
यहां एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में बुधवार को खेले गए फाइनल में झांसी हॉस्टल ने लखनऊ हॉस्टल को दो गोल से पिछड़ने के बाद 4-3 से हराकर 51 हजार की राशि और ट्राफी जीत ली। लखनऊ हॉस्टल के शाहरुख अली को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। 
फाइनल मैच में लखनऊ हॉस्टल के शाहरूख ने 14वें और 21वें मिनट में गोल करके अपनी टीम को 2-0 की बढ़त दिला दी। दो गोल से पिछड़ने के बाद झांसी हॉस्टल ने 23वें और 28वें मिनट में पवन के दो गोल की मदद से 2-2 से बराबरी कर ली। मैच के 33वें मिनट में लखनऊ हॉस्टल के सिद्धार्थ ने गोल कर अपनी टीम को 3-2 से आगे कर दिया। इसके कुछ मिनट बाद ही झांसी हॉस्टल के अंकित ने गोल करके स्कोर फिर 3-3 कर दिया। मैच के 48वें मिनट में झांसी हॉस्टल के राघवेन्द्र ने मैदानी गोल करके अपनी टीम को 4-3 के अंतर से टूर्नामेंट का विजेता बना दिया। लखनऊ हॉस्टल को उपविजेता बनने पर 31 हजार की राशि व ट्राफी मिली। 
टूर्नामेंट का बेस्ट गोलकीपर झांसी हॉस्टल के सूर्यमणि को, बेस्ट डिफेंडर लखनऊ हॉस्टल के अभिषेक को, बेस्ट फॉरवर्ड लखनऊ हॉस्टल के शाहरूख अली को चुना गया। विजेता व उपविजेता टीमों को मुख्य अतिथि डॉ रंजना बंसल, विशिष्ट अतिथि छावनी बोर्ड के सदस्य राजेश गोयल, मनोज जादौन, अजय भदौरिया, शरद चंद्र शर्मा, शिवकांत यादव, मयंक भटनागर, धर्मेंद्र सिंह राजपूत ने पुरस्कृत किया।
आयोजन सचिव राजीव सोई, संयोजक अमिताभ गौतम, सुखजीवन सोई ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर जिला हॉकी संघ के सचिव संजय गौतम, उपाध्यक्ष संजय तिवारी, उपाध्यक्ष रीनेश मित्तल, शैलेश सिंह, हरदीप सिंह हीरा, संजीव शर्मा, अंजना शर्मा, गौरव सिकरवार, रोहित पांडे, गौरव शर्मा, केपी सिंह यादव, धर्मेंद्र बघेल, अजय राजपूत, प्रशांत सोई, शैलेंद्र सिकरवार, फिरोज खान, कुलदीप, बंटी यादव, कृष्ण मुरारी, धीरज मदान, गर्जन सिंह, नवजोत सिंह, सूरज सिंह, परमजीत पम्मी आदि मौजूद रहे। संचालन गगन मदान ने किया।
_________________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments