सो रहे परिवार के कमरे को बाहर से बंद किया और लाखों रुपये के जेवर, नकदी ले उड़े

आगरा, 16 नवम्बर। थाना फतेहपुरसीकरी क्षेत्र की ग्राम पंचायत सीकरी चार हिस्सा में एक घर से चोर सात लाख रुपये कीमत के गहने और नकदी चुरा ले गए। चोर छत के रास्ते घर में घुसे और उस कमरे की कुंडी लगा दी जिसमें गृहस्वामी और अन्य परिजन सोए हुए थे। सुबह जब परिवार के लोग जागे, तब चोरी की जानकारी हुई।
सीकरी चार हिस्सा निवासी सत्येंद्र सेंगर पुत्र गोपाल प्रसाद का मकान कन्या प्राथमिक विद्यालय के समीप है। विगत रात्रि में चोर छत के रास्ते से घर के कमरों तक पहुंचे। चाबियां लेकर अलमारी को खोल लिया। इसके बाद लाकर को खोलने के पश्चात एक जोड़ी झुमकी चार सोने की चूड़ियां, एक गले की चेन, सोने की आठ अंगूठियां, एक स्वर्ण हार, दो मंगलसूत्र, दो जोड़ी चांदी की पायल सहित अलमारी में रखे हुए 22 हजार रुपये को चुरा ले गए।
प्रातः गृहस्वामी सत्येंद्र जागे तो बाहर से कुंडी लगी हुई थी। किसी प्रकार दरवाजे को खुलवा कर दूसरे कमरे में प्रवेश किया तो देखा कि अलमारी का सामान बिखरा पड़ा था। अलमारी को चेक किया तो सभी स्वर्ण आभूषण और नकदी गायब थे। 
सत्येंद्र ने चोरी की सूचना डायल 112 पर दी। थाना फतेहपुरसीकरी में चोरी की रिपोर्ट दर्ज करने के लिए तहरीर भी दे दी। पुलिस चोरों का सुराग लगाने में लगी हुई है।
___________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments