व्यस्त मार्गों पर राह चलते लोगों से टप्पेबाजी कर लूट लेते थे नकदी और जेवर, पुलिस ने चार शातिर दबोचे
आगरा, 25 नवम्बर। थाना हरीपर्वत पुलिस ने सोमवार को राहगीरों के साथ धोखेबाजी और टप्पेबाजी करने वाले अंतर जनपदीय गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से भारी मात्रा सामान भी बरामद किया गया गया है। पुलिस इनको पकड़ने के लिए काफी दिनों से सक्रिय थी।
डीसीपी सूरज राय ने मीडिया को यह जानकारी देते हुए बताया कि गिरोह के सदस्य लोगों को गुमराह कर उनका बेशकीमती सामान पार कर देते थे।
ये लोग आईएसबीटी या व्यस्त मार्गों पर सक्रिय रहते थे। पकड़े गए अभियुक्तों के पास से पुलिस ने 2,05000 रुपये नगद, चार मोबाइल फ़ोन, आठ सिम, दो सफेद धातु के सिक्के, तीन दाने की लड़ियां, पीली धातु व अन्य सामान बरामद किया है।
डीसीपी सिटी सूरज राय के निर्देशन में अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में इंस्पेक्टर आलोक कुमार, एसआई योगेश कुमार, एसआई हरेंद्र सिंह, एसआई दीपक कुमार व अन्य शामिल थे।
________________________________

Post a Comment
0 Comments