झांसी में नवजातों की मौत पर जागा आगरा प्रशासन, सभी सरकारी, निजी संस्थानों, बाजारों और मॉल्स में चलेगा अग्निशमन उपायों का व्यापक अभियान || जिला अस्पताल में उपायों पर सवाल
आगरा, 16 नवम्बर। झांसी के अस्पताल में आग लगने से दस नवजात बच्चों की मौत हो जाने के बाद जिला प्रशासन भी जाग गया है। पुलिस उपायुक्त पश्चिमी, आगरा सोनम कुमार ने शनिवार को कलक्ट्रेट कार्यालय पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी व फायर अधिकारियों के साथ बैठक कर अग्निशमन उपायों की समीक्षा की।
बैठक में कमिश्नरेट क्षेत्र में आग लगने की घटनाओं के लिए त्वरित प्रतिक्रिया दल की व्यवस्था सुनिश्चित करने, संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान कर वहां अतिरिक्त अग्निशमन उपकरणों की तैनाती, आपातकालीन सेवाओं के लिए हॉटलाइन नंबर की उपलब्धता और प्रचार, सभी सार्वजनिक और निजी भवनों में अग्निशमन उपकरणों (जैसे फायर अलार्म, स्प्रिंकलर सिस्टम) की नियमित जांच, औद्योगिक क्षेत्रों में आग बुझाने के यंत्रों की कार्यक्षमता, जनजागरूकता अभियान के बारे में चर्चा हुई।
अभियानों का संचालन, बाजारों, मॉल्स और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में सुरक्षा उपायों को मजबूत करने, निर्माण स्थलों पर सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित करने, बड़े पैमाने पर आग लगने की स्थिति के लिए विशेष योजना तैयार करने, आग लगने के मामलों में राहत एवं बचाव कार्य को तेजी से संचालित करने हेतु रणनीतियां एवं सभी घटनाओं की जांच और रिपोर्टिंग के लिए विशेष समिति गठित कर सुरक्षा उपायों की समय-समय पर समीक्षा और अद्यतन करने आदि के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
इस बीच मीडिया रिपोर्टों में जिला अस्पताल की अग्निशमन व्यवस्थाओं पर भी सवाल खड़े हुए हैं। जिला अस्पताल में हर दिन तीन से चार हजार मरीज उपचार कराने आते हैं। कहा जा रहा है कि यहां पर फायर एक्सटिंगयूसर (अग्निशमन यंत्र) के अलावा कुछ नहीं है। यहां पर लखनऊ की कार्यदायी संस्था द्वारा कार्य को अधूरा छोड़ दिया गया है।
हालांकि प्रमुख अधीक्षक डॉ. राजेंद्र अरोड़ा का दावा है कि पूरे जिला अस्पताल परिसर एवं सभी वार्डों में अग्निशमन यंत्र मौजूद हैं, जिनसे आग पर काबू पाया जा सकता है। अग्निशमन व्यवस्थाओं का काम करने की पूरी जिम्मेदारी लखनऊ की एक कार्यदायी संस्था के पास है। उसको अभी पेमेंट नहीं हुआ है, जिसके चलते जिला अस्पताल का फायर से संबंधित कार्य अधूरा पड़ा हुआ है।
___________________________________
Post a Comment
0 Comments