कारों से मोबाइल फोन गायब करने वाले तीन बदमाश कमलानगर पुलिस ने दबोचे
आगरा, 16 नवम्बर। थाना कमला नगर पुलिस ने तीन बदमाशों को दबोचने में सफलता हासिल की। ये बदमाश वाहन चालकों का दरवाजा खटखटा कर कार में रखे मोबाइल फोन को पलक झपकते ही पार कर देते थे।
एसीपी छत्ता हेमंत कुमार ने बताया कि एसओजी, सर्विलांस और थाना कमला नगर पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई कर खटखट गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया। यह गैंग वाहन चालकों एवं कार चालकों को रोककर उनका दरवाजा खटखटाता था और उनके मोबाइल फोन छीनकर भाग जाता था।
उन्होंने बताया कि तीनों बदमाशों से 11 मोबाइल फोन बरामद किए गए, जिनकी क़ीमत आठ लाख रुपये बताई जा रही है। उन्होंने बताया कि इन बदमाशों का नेटवर्क आगरा और पड़ोसी जनपद ही नहीं, बल्कि कई राज्यों में फैला हुआ है।
__________________________________
Post a Comment
0 Comments