Agra News: खबरें आगरा की....

सीरियल चंद्रकांता के क्रूरसिंह ने देखी फतेहपुरसीकरी 
फतेहपुरसीकरी, 18 नवम्बर। टेलीविजन और फिल्म अभिनेता अखिलेंद्र मिश्रा ने सोमवार को फतेहपुर सीकरी के ऐतिहासिक स्मारकों का अवलोकन किया और हजरत शेख सलीम चिश्ती की दरगाह में माथा टेककर चादरपोशी की। टीवी सीरियल चंद्रकांता के क्रूरसिंह के रूप में प्रसिद्धि पा चुके अखिलेंद्र ने दीवाने आम, दीवाने खास, अनूप तालाब, पंचमहल, जोधाबाई पैलेस, बीरेबल पैलेस सहित कई प्रमुख स्मारकों का अवलोकन किया।
अखिलेंद्र मिश्रा के फिल्मी सफर का अवलोकन
बता दें कि अखिलेंद्र मिश्रा का फिल्मी करियर काफी शानदार रहा है। उन्होंने गंगाजल, वीर जारा, धारावी, सरफरोश, लगान, रेडी, अतिथि तुम कब जाओगे, भूत अंकल, अपहरण, काशी- इन सच ऑफ गंगा जैसी कई सफल फिल्मों में अभिनय किया है। उनकी अभिनय कला को दर्शकों द्वारा हमेशा सराहा गया है।
______________________________________
केंद्रीय हिंदी संस्थान की जमीन कब्जाने की कोशिश
आगरा, 18 नवम्बर। केंद्रीय हिंदी संस्थान के मुख्य द्वार के सामने मुख्य मार्ग पर स्थित एक मंदिर की आड़ लेकर संस्थान की भूमि के पर कब्जे का प्रयास किया गया। संस्थान प्रशासन की शिकायत पर मौके पर पहुंची पुलिस ने काम रुकवा दिया।
केंद्रीय हिंदी संस्थान के मुख्य द्वार के सामने छोटे आकार का एक पुराना शिव मंदिर है। समय के साथ इस मंदिर का आकार कुछ बढ़ भी गया है। मंदिर के आसपास की सारी जमीन केंद्रीय हिंदी संस्थान की है। 
रविवार की दोपहर एक बजे मंदिर से सटी भूमि पर नींव की खुदाई कर दी गई। आनन-फानन में ईंटें और अन्य निर्माण सामग्री भी आ गई और नींव भरने का काम शुरू हो गया। संस्थान प्रशासन का कहना है कि यह निर्माण सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने के लिए किया जा रहा था। वहां कमरा बनाने की कोशिश चल रही थी। 
संस्थान प्रशासन ने अवैध निर्माण होते देखा तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने इस अवैध निर्माण को रुकवा तो दिया, आशंका है कि मौका देखकर यह अवैध निर्माण फिर शुरू हो सकता है।
केंद्रीय हिंदी संस्थान प्रशासन के कुलसचिव डा. चंद्रकांत त्रिपाठी ने नगरायुक्त को भी एक पत्र लिखकर इस बारे में सूचना दी है। साथ ही अनुरोध किया है कि इस अवैध निर्माण को पूरी तरह रोका जाए और अब तक हो चुके निर्माण को रोका जाए। 
______________________________________
बस के नीचे आई स्कूटी, युवक बाल-बाल बचा
आगरा, 18 नवंबर। बिजलीघर चौराहे पर बस अड्डे के नजदीक सोमवार की सुबह एक बस ने स्कूटी को अपनी चपेट में ले लिया। स्कूटी सवार बाल-बाल बचा। 
बिजलीघर चौराहे पर एक प्राइवेट बस को सामने से क्रास करते समय स्कूटर सवार युवक बस की चपेट लगने से घायल हो गया। जल्दी निकलने की हड़बड़ी में यह दुर्घटना हुई। स्कूटी का अगला हिस्सा बस के नीचे आ चुका था। बस चालक के ब्रेक लगाते-लगाते यह दुर्घटना हो गई। बस की चपेट से युवक के पैर में चोट लगी। दुर्घटना होने पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। सड़क पर गिरे स्कूटी सवार को लोगों ने एक तरफ लिटाया। भीड़ की वजह से घटनास्थल पर जाम भी लग गया।
______________________________________
बैंकों में बुजुर्गों के लिए अलग काउंटर हों
आगरा, 18 नवम्बर। ऑल इंडिया पंजाब नेशनल बैंक पेंशनर्स एण्ड रिटायरीज एसोसिएशन ने मांग की है कि बैंकें वे अपना व्यापार बढ़ाने और ग्राहक सेवा में सुधार के लिए 70 वर्ष से अधिक उम्र के ग्राहकों के लिए अलग काउंटर बनाएं। इन काउंटर्स पर रिटायर बैंककर्मियों की सेवाएं ली जाएं। 
एसोसिएशन की आगरा इकाई की अतिथि वन में हुई सालाना बैठक में यह मांग उठाई गई। कहा गया कि रिजर्व बैंक भी बुजुर्ग ग्राहकों के लिए अलग काउंटर बनाने के लिए दिशा निर्देश दे चुकी है। 
आरपी शर्मा की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में सेवानिवृत्त लोगों की शिकायतों के समाधान के लिए सिस्टम में सुधार करने के साथ ही पेंशन अपडेटेशन की लंबित मांग को पूरा करने पर भी जोर दिया गया। बैठक में मांग उठाई गई कि दस वर्ष के बाद कम्यूटेशन राशि की रिकवरी बंद कर अधिक वसूली गई कंप्यूटेशन राशि वापस की जाए। बैठक में संगठन के मुख्य सलाहकार केडी खेड़ा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एनके जयरथ, कार्यकारी अध्यक्ष डीएस सोलंकी, संयुक्त सचिव एमएल गुप्ता, मंडल अध्यक्ष आरपी शर्मा और मंडल महामंत्री पीएन त्यागी ने विचार रखे। संचालन यूडी शर्मा और पीएन त्यागी ने किया।
______________________________________
आगरा और कनाडा के वेटरन 
डॉक्टरों के बीच क्रिकेट मैच
आगरा, 18 नवंबर। ताजनगरी में आगरा और कनाडा के वेटरन डॉक्टर चौके छक्के मारेंगे। दर्शक दीर्घा में बैठे लोग इन सीनियर डॊक्टर्स का हौसला बढ़ाएंगे। आगरा ताज और कनाडा की टीम टोरंटो लंबरजैक के बीच 40 ओवर का मैच कैप्टन एनेक सिंह क्रिकेट मैदान कुबेरपुर में 19 नवंबर को खेला जाएगा। 
वेटरन डॉक्टर डॉ. वीपी सिंह,  डॉ. राजीव पचौरी और डॉ. आलोक मित्तल ने बताया कि कनाडा से भारत आ रही वेटरन डाक्टरों की टीम 19  शहरों में 19 क्रिकेट मैच खेलेगी। टीम द्वारा आगरा,  मथुरा, ग्वालियर, शिवपुरी सहित अन्य शहरों में फ्रेंडली मैच खेले जाएंगे। कनाडा की इस टीम में एक खिलाड़ी 82 वर्ष के भी हैं तो आईएमए आगरा की तरफ से 74 वर्ष के डॉ. अरुण चतुर्वेदी क्रिकेट मैच में बल्ला थामे दिखेंगे। 40 ओवर का यह मैच सुबह 10 बजे से खेला जाएगा। 
______________________________________



ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments